गरियाबंद 09 अगस्त 2023/ ओपन लिंक फाउंडेशन एवं जिला प्रशासन गरियाबंद के मध्य एम ओ यू साइन किया गया। जिसके तहत जिले में विनोबा नामक कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस प्रोग्राम में ओपन लिंक फाउंडेशन के द्वारा निर्मित एक ऐप टिकलिंक अर्थात विनोबा ऐप्प के माध्यम से शिक्षक सहायता कार्यक्रम संचालित किया जाएगा। यह ऐप न केवल शिक्षकों को शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराएगी बल्कि इसके माध्यम से टीचर रिकॉग्निशन एवं मोटिवेशन का कार्य भी किया जा सकेगा। इस ऐप के माध्यम से फील्ड की मॉनिटरिंग एवं विभिन्न तरह के कार्यक्रमों की डाटा विश्लेषण एवं समीक्षा भी संभव हो पाएगा, इस ऐप में जिले के सभी स्कूलों एवं शिक्षकों की जानकारियां फीड की गई है। सभी शिक्षकों को इसमें लोगों के माध्यम से अपने स्कूल एवं कक्षागत गतिविधियों एवं फोटो वीडियो आदि शेयर करने की सुविधा होगी। जिसे संकुल ब्लॉक एवं जिला लेवल के अधिकारियों के द्वारा देखा जा सकेगा तथा निर्देश दिए जा सकेंगे।
जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर श्री आकाश छिकारा एवं ओपन लिंक फाउंडेशन के ट्रस्टी श्री राजीव कुमार एवं फाउंडर मैनेजिंग ट्रस्टी श्री संजय डालमिया के मध्य एमओयू साइन किया गया। जिला प्रशासन गरियाबंद एवं ओपन लिंक फाउंडेशन पुणे महाराष्ट्र के मध्य एमओयू साइन किया गया जिसके तहत गरियाबंद जिले में विनोबा कार्यक्रम की शुरुआत हुई। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पहली बार शुरूआत की गई है। विनोबा ऐप के माध्यम से शिक्षकों को शिक्षण सामग्रियां एवं शिक्षण प्लानिंग की सुविधा मिलेगी साथ ही सामग्री को एक दूसरे से शेयर कर पाएंगे जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी है वहां ऑडियो वीडियो माध्यम से शिक्षण प्रक्रिया में सुविधा मिलेगी। इस ऐप के माध्यम से दूरस्थ अंचल के स्कूलों में चल रही गतिविधियों की मॉनिटरिंग भी संभव हो पाएगी स्कूल की गतिविधियां संकुल तथा ब्लॉक एवं जिला लेवल से देखा जा सकेगा तथा डेटा विश्लेषण कर त्वरित उपाय एवं मार्गदर्शन किया ज सकेगा।
कलेक्टर श्री छिकारा ने बताया कि इस ऐप के माध्यम से टेक्नोलॉजी का उपयोग कर शिक्षण प्रक्रिया को सुगम बनाया जा सकता है तथा अपने जिले एवं अपनी आवश्यकता के अनुसार शिक्षण सामग्री या अन्य प्रपत्र प्रसारित किए जा सकते हैं। गरियाबंद जिले को शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। इसके लिए स्कूलों में पढ़ेगा बचपन अभियान के माध्यम से बच्चों में पढ़ने की आदत डालने तथा पढ़ाई को रुचिकर बनाने पढ़ेगा बचपन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत विद्यालयों में अनेक रुचिकर गतिविधियाँ करायी जा रही है। जिसमें बच्चों का रुझान पढ़ाई की ओर बढ़ रहा है। इसी तरह आज मोबाइल लैपटॉप कम्प्यूटर का एक क्रेज सा चल पड़ा है। बच्चे अपना अधिकांश समय इन गैजेट्स के साथ समय बिता रहे हैं। उनकी इस रूचि को अध्ययन एवं सीखने सिखाने में बदलने के कार्य कर रही एन जी ओ जिसका नाम है ओ एल एफ के साथ गरियाबंद जिला प्रशासन ने एक एम ओ यू किया है। ओ एल एफ बच्चों को गैजेट्स के शैक्षिक इस्तेमाल करने के लिए प्रशिक्षित या प्रेरित करेगा। इस अवसर पर उप संचालक पंचायत श्रीमती पदमनी हरदेल, डीएमसी श्री के एस नायक, नोडल अधिकारी श्री श्याम चंद्राकर, श्री मनोज केला सहित शिक्षकगण उपस्थित थे।
There is no ads to display, Please add some