शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने प्राचार्यों को निर्देशित किया कि 60-70% परीक्षा परिणाम वाले स्कूल 90% से अधिक परिणाम लाने की कार्य योजना बनाएं जिससे जिले में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त हो, बेहतर परिणाम के लिए 15 दिवस अतिरिक्त कक्षाएं लगाने के निर्देश
पेण्ड्रा।गौरेला
कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया की अध्यक्षता में शुक्रवार को जीपीएम जिले के समस्त हायर सेकेण्डरी एवं हाई स्कूल के प्राचार्यों की समीक्षा बैठक परियोजना सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में ने प्राचार्यों को निर्देशित किया कि 60-70% परीक्षा परिणाम वाले स्कूल 90% से अधिक परिणाम लाने की कार्य योजना बनाएं जिससे जिले में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त हो। बेहतर परिणाम के लिए कलेक्टर ने 15 दिवस अतिरिक्त कक्षाएं लगाने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर द्वारा एजेंडावार समीक्षा करते हुए भारतीय वायु सेना में अग्निवीर योजना के तहत 06 फरवरी 2024 तक पंजीयन कराते हुए प्रचार-प्रसार करने निर्देशित किया गया। बोर्ड परीक्षा में जिले के बेहतर परिणाम हेतु भौतिक, रसायन, गणित विषय पर 15 दिवस अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर विद्यालय के बच्चों का बेहतर परिणाम लाने हेतु प्राचार्यों को निर्देशित किये। इस हेतु रोस्टर तैयार कर सभी विद्यालयों में विषय शिक्षकों से तैयारी करायी जाये। जिन स्कूलों की परिणाम 60-70 प्रतिशत है उन स्कूलों द्वारा 90 प्रतिशत से अधिक परिणाम लाने हेतु कार्य योजना बनावें ताकि जिले का उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त हो सके। गुरू का दायित्व बच्चों को सही दिशा देने हेतु महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करना है। उन्होंने कहा कि बच्चों को नई दिशा व कैरियर निर्माण एवं बेहतर परीक्षा परिणाम वाले बेस्ट स्कूलों को पुरस्कृत किया जायेगा।
जिला शिक्षा अधिकारी जेके शास्त्री द्वारा विषयवार पाठ्यक्रम पूर्णता की जानकारी प्राचार्यों से लेते हुए अपूर्ण विषय को जल्द से जल्द अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर पूर्ण करते हुए बोर्ड से प्राप्त माॅडल प्रश्नों के उत्तरों को छात्रो से हल कराने तथा अंग्रेजी, गणित विषय पर विशेष तैयारी कराकर ग्रामीण बच्चों में इन विषयों के भय को दूर करने का प्रयास करें। बच्चों में परीक्षा हेतु लेखन शैली का विकास करावें। जिन विद्यालयों में छात्रों के छात्रवृत्ति हेतु आधार शीडिंग का कार्य अपूर्ण है, पोर्टल खुलते ही इसकी कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत सभी विद्यालयों में मध्यान्ह् भोजन का छात्र-छात्राओं को शत्-प्रतिशत् लाभ हेतु संस्था प्रमुख सुनिश्चित करें। स्काॅउट एवं गाईड्स बालचर निधि की अंश दान राशि जिले में जमा करावें ताकि राज्यांश भेजा जा सके। बोर्ड परीक्षा केन्द्रो में मूलभूत सुविधाएं फर्नीचर, पेयजल, बिजली, शौचालय की व्यवस्था संस्था प्रमुख सुनिश्चित करें ताकि परीक्षाएं निर्बाद रूप से संपन्न करायी जा सके। जिले के वरिष्ठ प्राचार्य में से जीडी गुप्ता, व्हीके वर्मा, एलपी डाहीरे, सतीश पाटिल, केआर दयाल द्वारा कलेक्टर को विद्यालय में चल रही गतिविधियों एवं बोर्ड परीक्षा के पूर्व तैयारी से अवगत कराया गया एवं बेहतर परिणाम हेतु सार्थक पहल करने की बात की गई। बैठक में मुख्य रूप से डिप्टी कलेक्टर नितिन वर्मा, सहायक जिला परियोजना अधिकारी एलएल जाटवर, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डाॅ. संजीव शुक्ला, आरएन चन्द्रा, दिलीप पटेल, विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक संतोष सोनी, संजय वर्मा, बिजेन्द्र मास्को तथा जिले के सभी प्राचार्य एवं सहायक नोडल अधिकारी मुकेश कोरी व कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी लिपिक आनंद वर्मा, नंदनी तिवारी उपस्थित थे।
There is no ads to display, Please add some