छुरा। छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद शालेय शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष सर्वेश कुमार शर्मा ने छत्तीसगढ़ सरकार से मांग किया है कि बहुत से जिलों के स्कूलों में छुट्टी का आदेश दे दिया गया है। 10 जनवरी तक के लिए स्कूलों को बंद कर दिया गया है। सरगुजा जिला प्रशासन की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि समूचे छत्तीसगढ़ के वन्य संभाग में पारा 4 से 5 डिग्री तक पहुंच गया है। शीतलहरी और कनकनी को देखते हुए 10 जनवरी तक पहली से पांचवी तक की कक्षाओं को बंद करने की मांग माननीय शिक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री महोदय से अति शीघ्र ज्ञापन देकर किया जायेगा।
सरगुजा के जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से जारी आदेशके मुताबिक सरगुजा जिले में पड़ रही अत्यधिक ठंड और शीतलहर को देखते हुए 10 जनवरी तक पहली से पांचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल बंद का आदेश दिया है इसी प्रकार रायपुर दुर्ग बस्तर संभाग में भी ठंड का प्रकोप अधिक हो गया है नौनिहाल बच्चों के स्वास्थ को देखते हुए सरकार को छूटी घोषित करनी चाहिए।


