Advertisement Carousel

डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षा
रत्न सम्मान समारोह आयोजित 120 शिक्षकों को किया गया सम्मानित ।

बलौदा जांजगीर-चांपा दिनांक 20/09/2025 को मां अन्नधरी पहरिया पाठ पहरिया में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई बलौदा के तत्वाधान में विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री रवि गौतम, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री ललित जाटवर ,सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती पुष्पा कोरी दिवाकर मैडम जी, रविंद्र राठौर जिला अध्यक्ष जी के आथित्य में जबरदस्त तरीके से आयोजन हुआ।

विकासखंड बलौदा में इस तरह का मेगा शिक्षक सम्मान कार्यक्रम पहली बार आयोजित हुआ और लक्ष्य रखा गया कि प्रत्येक संकुल स्तर से अच्छे शिक्षकों को चयनित कर उनको सम्मानित करने का।
संकुल स्तर से लगभग 100 शिक्षकों को सम्मानित किया गया तथा विकासखंड स्तर पर राज्यपाल पुरस्कार व विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वाले 20 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

जिला अध्यक्ष रविंद्र राठौर सहायक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी पुष्पा कोरी दिवाकर, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी ललित जटवार, विकासखंड नए संबोधन किया इस कड़ी में शिक्षा अधिकारी श्री रवि गौतम जी ने सभी पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि पुरस्कार लेना और उसको आगे संजो कर रखना बड़ी चुनौती होती है शिक्षक का कार्य ही उसका पुरस्कार है और जो जितना बेहतर तरीके से अपना काम करेगा उतने ही वह मान सम्मान का हकदार होगा इसलिए अपने कर्तव्यों को ईमानदारी और लगन से करें और जीवन में मान सम्मान प्राप्त करें। सहायक विकास खण्ड अधिकारी *श्री ललित जटवार जी* ने कहा हमारे सरकारी स्कूलों में ग्रामीण और कमजोर परिवार के बच्चे आते है और उन बच्चों जिम्मेदारी हमारी है और हम बेहतर से बेहतर शिक्षा देने के प्रयास करें।

कार्यक्रम का संचालन श्री हरीश गोपाल ने तथा दिलीप लहर ने कार्यक्रम के रूपरेखा प्रस्तुत की । श्री रामस्वरूप साहू जी द्वारा स्वागत भाषण दिया गया जिसमें उन्होंने कहा कि हमें अपने अधिकार के साथ कर्तव्य को ईमानदारी पूर्वक करने के लिए कहा गया और आभार प्रदर्शन किया गया।

विकास खंड स्तर पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों की सूची :-

नरेंद्र लहरे ,कामता प्रसाद सिंह ,अंजू किरण ,मनोहर यादव , परमेश्वरी भारद्वाज, रजनी भारद्वाज ,लता कुर्रे ,सीमा लहरे, रामलाल कोसले ,लक्ष्मी करियारे ,हरिप्रसाद कुर्रे, श्याम कुमार चौहान ,संतोष कुमार साहू, सियाराम जांगड़े, हृदय राठौर डॉ सुरेंद्र कुमार सोनी ।

संकुल स्तर से सम्मानित होने वाले शिक्षक :-

मनीराम केवट ,ओमप्रकाश मानिकपुरी, दादू सिंह राज, कन्हैयालाल मेरावी, रामचंद्र सूर्यवंशी ,लता देवी राठौर, दीप्ति दुबे ,सविता गढ़े ,देवेंद्र पांडे ,बद्री विशाल कौशिक ,संतोषी राठौर, गीत देवांगन, नरेश कुमार ,शिवनंदन ,गीता श्रीवास, सरीता भारद्वाज, सुनिता मिर्रे, विनोद कुमार कंवर, लक्ष्मी नारायण साहू, मुकेश मिर्रे ,पुष्प लता कैवर्त्य, केशव कुमार, अश्वनी कुमार उइके, केशवकुमार कामले, हरनारायण पटेल ,राजीव असाटी, .अशोक शर्मा,अमरलता कुर्रे , रामनारायण बंजारे योगेन्द्रबंजारे,पुरुषोत्तम कुमार कश्यप ,अजयसिंह कंवर,फूलचंद नारंग,धनसाय साहू,रामकुमार देवांगन , संदीप कुमार देवांगन,गेंदराम कुर्रे
,अरुण कुमार साहू ,ओम प्रकाश सोनी रामलाल कुंभकार, सेवती सांडे ,रामेश्वर लाल रात्रे ,राजीव साहू ,जगदीश प्रसाद, मिरी ,अमरनाथ निर्मलकर ,लैनदास महंत ,हेमलता जायसवाल ,शशी साहू .सुनीलकुमार साहू ,सुरेश डहरिया ,अनुसुईया कंवर , प्रमिला तंवर . जलबाई भारद्वाज ,सीताराम खूंट ,मानू सत्या कुरें , प्रतिभा राठौर ,धरमसिंह गोड़ , किरण कुजूर , लोचनसिंह प्रधान ,सीताराम यादव , रामेश्वर सिंह कंवर ,अरांवीद लहरे ,नटराज साहू ,शत्रुहनलाल बंजारे, मधेश देव सिंह , राजेन्द्र कुमार , पुरुषोत्तम रात्रे ,किशोर देवांगन ,अनिता डहरिया ,
प्रेमचंद देवांगन , नवलकुमार साव, अशोक कुमार कंवर ,सुकृता कैवर्त्य , गीता मरावी .क्रांतिकुमार करपे , दि्ग्वजय सिंह कंवर , विरेन्द्र कुमारी नारंगे,अमरसिंह बाबला , मनोज मरकाम ,जितेन्द्र लहरे , राजूराम खूंटे ,सहदेवसिंह तंवर , परदेशी लाल ,संतोष कुमार कंवर, रामनारायण कुर्रे .भागवत प्रसाद महिलांगे,
रजनीकांता थवाईत ,हेमराज सिदार,घनश्यामप्रसाद साहू, सुशील प्रसाद। कंवर अदिनेश चौबे . कृष्ण कुमार राठौर , तेरस कुमार यादव , पूनम कुमार साहू , संजीवनी भारद्वाज ,कृष्णचंद हंसराज ,विजय कुमार सांडे ।

कार्यक्रम में रविन्द्र राठौर जिला अध्यक्ष, दिलीप लहरें प्रांतीय मीडियासे प्रभारी , रामस्वरुप साहू ब्लॉक अध्यक्ष , दिनेश तिवारी जिला सचिव, राजेंद्र कुमार राठौर -ब्लॉक संयोजक, सुशील कुमार अनंत- कार्यकारिणी ब्लॉक अध्यक्ष, अमरनाथ निर्मलकर -ब्लॉक उपाध्यक्ष ,श्रीमती सविता राठौर -ब्लॉक अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, अंतराम बंजारे -संयोजक वरिष्ठ, श्रीमती यशोदा बंजारे- संयोजक वरिष्ठ, श्री कमल वैष्णव -सचिव , श्री नटराज साहू -सहसचिव, श्री लक्ष्मण बंजारे -संकुल अध्यक्ष कुरदा, श्री अमित कुमार महिलांगे-संकुल अध्यक्ष, श्री चंद्र प्रकाश यादव -संयोजक, श्रीमती विद्या देवांगन , श्रीमती मधुलिका तंबोली, श्रीमती संगीता सोनी, श्री सुरेश कुमार अंचल, श्रीमती पुष्प लता महंत, श्री दिलीप सिंह मरावी, श्री हेमराज मरकाम, श्री तोष राम श्रीवास -संयोजक, सत्य कुर्रे उपस्थित थे।

Share.