Advertisement Carousel

 

छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) श्री अरूण देव गौतम के द्वारा नक्सलविरोधी ऑपरेशन के दौरान 10 बडे कैडर के नक्सली लीडर को ढे़र करने में मिली सफलता के लिए गरियाबंद पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी को दिये बधाई एवं शुभकामनांए।

  1. दिनांक 10.09.2025 से 12.09.2025 तक ई. 30 एसटीएफ, सीएएफ, एवं कोबरा 207 बटालियन के संयुक्त सर्चिंग ऑपरेशन के फलस्वरूप मिला है ,सफलता ।

नक्सल विरोधी ऑपरेशान में मिली सफलता के लिए पुलिस जवानों के लिए रखा गया था, बडा खाना।

गरियाबंद। . दिनांक 10.09.2025 के 12.09.2025 तक लगतार चले नक्सल विरोधी ऑपरेशन के दौरान ई.30, एसटीएफ, सीएएफ एवं कोबरा 207 बटालियन के द्वारा थाना मैनपुर क्षेत्रांतर्गत राजाडेरा मटाल पहाड़ी की ओर माओवादी की आसूचना पर रवाना हुआ था। मटाल पहाड़ी में नक्सलियों के द्वारा घात लगाकर सुरक्षाबलो को जान से मारन के नियम एवं हथियार लूटने के उद्देष्य से अंधाधुन फायरिंग किया गया। सुरक्षाबलो के द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही करते हुए मुठभेड़ में नक्सली के बड़े कैडर के नक्सली मोडेम बालाकृष्णा उर्फ मनोज (सीसी) सहित 10 नक्सलियों को मार गिराने में सफलता मिली थी।
गरियाबंद के पुलिस जवानों को मिली बड़ी सफलता के लिए बधाई देने (छ.ग) पुलिस विभाग के मुखिया श्री अरूण देव गौतम पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एवं श्री विवेकानंद सिन्हा अति0 पुलिस महानिदेशक नक्सल विरोधी अभियान, श्री अमरेश मिश्रा पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर के साथ बीएसएफ,सीआरपीएफ, कोबरा 207 एसटीएफ के अधिकारीगण गरियाबंद पुलिस लाईन पहुचे। कार्यक्रम दौरान पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के द्वारा ई.30, एसटीएफ, सीएएफ एवं कोबरा 207 बटालियन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी को नक्सल विरोधी ऑपरेशन में मिली बड़ी सफलता के लिए गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा के साथ सभी नक्सल ऑपरेशन में सहभागीता देने वाले जवानो को बधाई एवं शुभकामनाएं दिये।
इसी आवसर पर पुलिस लाईन में सभी अधिकारीध/कर्मचारियां के लिए बड़ा खाना का आयोजन किया गया था। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एवं अति0 पुलिस महानिदेक महोदय पुलिस जवानों के साथ भोजन किए।

Share.