Advertisement Carousel

गरियाबंद – ग्राम फुलझर में अवैध महुआ शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग…

पांडूका। ग्राम फुलझर के समाजिक कार्यकर्ता एवं जागरूक युवक योगेश्वर साहु ने बताया छुरा विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम फुलझर में अवैध शराब बिक्री जोरों से चल रही है छत्तीसगढ़ शासन मौन है ।
चौक चौराहे में सुबह से ही अवैध महुआ शराब बिक्री चल रही है अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले ऊपर उचित कार्रवाई नहीं होने से इनके हौसले बुलंद हो गये है।महुआ शराब बनाने में केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है जो लोगों के स्वास्थ्य के साथ भारी खिलवाड़ किया जा रहा है। कुछ समितियां गांवों में शराब बंदी के लिए प्रतिबद्ध है कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बोलते हैं शराब बंद नहीं होगा।
ऐसे ही लोगों ने जवानों को नशा की ओर धकेल रखा है और पुलिस का उदासीन रवैया ने हमारे क्षेत्र को भी बर्बाद कर रखा है साफ है कोई व्यक्ति बीच में कमीशन खोरी कर रहा है।
अगर ठान लिया जाऐ तो ग्राम फुलझर में अवैध महुआ शराब बिक्री को कंट्रोल किया जा सकता है।
ग्राम फुलझर में बजार चौक, सड़क पारा में सुबह से ही अवैध महुआ शराब बिक्री शुरू हो जाती है जिससे ग्रामीण लोग एवं महिलाएं परेशान हैं। पाउच के माध्यम से अवैध महुआ शराब बिक्री होती है शराब के झिल्लियों एवं प्लास्टिक डिस्पोजल को इधर उधर नाले के पास फेक दिया जाता है नाले का पानी दुषित हो रहा है कुछ असमाजिक तत्वों के लोग अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले को बढ़ावा दे रहा है जिससे गांव में अशांति का माहौल बन गया है बच्चे बड़े सभी शराब के आदि हो गये रोजाना शराब पीने से लीवर में खराबी आती है युवाओं से निवेदन है आज ही शराब छोड़े और ग्राम फुलझर को नशा मुक्त बनाने में अपना अहम योगदान प्रदान करें।
समाचार के माध्यम से ग्राम फुलझर के जागरूक युवक योगेश्वर साहु ने छत्तीसगढ़ शासन से अवैध महुआ शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है साथ ही छत्तीसगढ़ मानव आयोग के जिला गरियाबंद अध्यक्ष श्री महेन्द्र गंधर्व ने अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले लोगों की कड़ी निन्दा की है और शासन से अवैध महुआ शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है युवाओं पर बढ़ती नशा चिंता का कारण बन गई है।

Share.