Advertisement Carousel

बिलासपुर। आंदोलन के दौरान हुई मौत की जांच सरकार के द्वारा करवाना चाहिए रसोईया संघ की चल रही अनिश्चित कालीन हड़ताल में दो रसोईया बहनों की मौत निरंकुश तानाशाही को प्रमाणित करती है इस विषय पर शासन तुरंत एक्शन ले एवं जिम्मेदार अधिकारियों के ऊपर एक्शन लेते हुए कड़ी सजा दे आंदोलन के दौरान अगर कोई भी वारदात होती है तो सभी को संवैधानिक रूप से उपचार का अधिकार है इलाज के दौरान हुई देरी एवं शासन प्रशासन के द्वारा इस विषय को गंभीरता से नहीं लिया जाना इस तरह से रसोईया बहनों की मौत का कारण बना शासन प्रशासन तुरंत इस विषय पर एक्शन लेते हुए उनके घर को उचित जीवन यापन करने हेतु मुआवजा प्रदान करें एवं शासकीय नौकरी दे ताकि उसका निराश्रित परिवार आगे जीवन यापन कर सके मैं अपने संगठन छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक कल्याण संघ की ओर से आंदोलन में मृत बहनों को सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं भूपेंद्र सिंह बनाफर प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक कल्याण संघ💐💐💐

Share.