Advertisement Carousel

 

संविदा एनएचएम कर्मचारी अब चले इच्छा मृत्यु की राह पर, चल हस्ताक्षर अभियान

गरियाबंद। 18 अगस्त से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रदेश में जारी है। शासन प्रशासन एवं एन एच एम कर्मचारियों के बीच अभी तक बातचीत के कई दौर हुए हैं परंतु समस्या का कोई समाधान नहीं निकल पाया है जिस कारण आंदोलन अभी भी जारी है ।

*इस बीच 25 से अधिक लीडर्स को सेवा से पृथक भी कर दिया गया है तथा पुन: एक बार सभी को चेतावनी पत्र जारी कर कहा गया है कि वह हड़ताल समाप्त करें अन्यथा उनकी भी बर्खास्तगी की जाएगी।*

इधर सरकार का कहना है कि उसने पांच मांगे मान ली है जबकि हड़ताली एन एच एम कर्मचारी उन पांच मांगों का आदेश मांग रहे हैं जिसमें लंबित 27% वेतन वृद्धि भी सम्मिलित है । *शासन प्रशासन द्वारा लगातार किए जा रहे दमन और उपेक्षा तथा कमेटी* बनाकर काम अटकाने के षड्यंत्र के खिलाफ निराश और आक्रोशित होकर अब *एनएचएम कर्मचारियों ने राज्यपाल से इच्छा मृत्यु की गुहार* लगाने हेतु अपने साथियों के बीच *हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है।*

प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित कुमार मिरी ने बताया कि ,इसके लिए आज सभी 33 जिलों में धरना देने आए हुए कर्मचारियों ने इच्छा मृत्यु के पत्र पर हस्ताक्षर कर जमा करना शुरू कर दिया है जो महामहिम राज्यपाल को भेजा जाएगा।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अमृत राव भोसले जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष शेखर सिंह धुर्वे, लंबोदर प्रसाद महतो, प्रशांत अवधिया भूपेंद्र, भारत सिंह ठाकुर, धीरज शर्मा, कमलेश, टिकेश गरियाबंद जिले के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
आश्वासन नहीं आदेश चाहिए
एन एच एम संविदा मुक्त प्रदेश चाहिए

हक के लिए लड़ेंगे, अपमान नहीं सहेंगे!

Share.