Advertisement Carousel

जमीन रजिस्ट्री के बड़े भाव के विरोध में कांग्रेस का पुतला दहन
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जमीन रजिस्ट्री में बढ़ाए गए भाव के विरोध स्वरूप शनिवार के दोपहर को तिरंगा चौक में पुतला दहन किया गया।ज्ञात हो कि जमीन रजिस्ट्री में बढ़े भाव के चलते वर्तमान समय में गरीब और मध्यमर्गी लोगो को काफी परेशानी हो रही है,इस समस्या को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देश में कांग्रेस पार्टी के सदस्यों द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन का असफल कोशिश किया गया।पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस सदस्यों ने जिला कांग्रेस भवन से पैदल मार्च करते हुए पुतला लिए तिरंगा चौक पहुंचे लेकिन तिरंगा चौक में तैनात पुलिस जवानों के प्रयास से पुतला दहन सफल नहीं हो पाया।इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष हाफिज खान ने कहा कि राज्य शासन द्वारा गाईडलाईन की दरों में 10 से 100 प्रतिशत बढ़ोतरी अनुचित हैं,इस अदूरदर्शी निर्णय इस निर्णय से बेरोजगारी बढ़ेगी,आर्थिक मंदी आयेगी भाजपा की सरकार आने के बाद भूमि की सरकारी दर 40 से 500 प्रतिशत बढ़ गयी।वही जमीनों के गाईड लाइन दर बढ़ाने का कांग्रेस विरोध करती है,यह सरकार का अदूरदर्शी फैसला है।गाईडलाइन की दर बढ़ने से आम आदमी को परेशानी होगी, लोगों का मकान, दुकान, फैक्ट्री बनाने का खर्च बढ़ जायेगा। भूमि की खरीदी-बिक्री बंद हो जायेगी या कम हो जायेगी, बेरोजगारी बढ़ेगी।राज्य सरकार पहले भूमि के गाईडलाईन दरों में कांग्रेस सरकार के समय दिये जाने वाले 30 प्रतिशत छूट को समाप्त कर दिया।अब अचानक से जमीनों की सरकारी कीमत 10 से 100 प्रतिशत बढ़ा दिया।कांग्रेस सरकार ने 5 डिसमिल से कम जमीन की रजिस्ट्री शुरू कर तथा गाईडलाईन की दर में 30 प्रतिशत छूट कर प्रदेश में रियल स्टेट सेक्टर में प्राण फूंका था, यही कारण था कि कोरोना के समय भी छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था मजबूत थी। वर्तमान सरकार के निर्णय से बेरोजगारी बढ़ेगी,अर्थव्यवस्था तबाह होगी, रियल स्टेट में गिरावट आयेगी।सरकार का आर्थिक प्रबंधन फेल हो गया है। सरकार के पास अपनी योजनाओं को चलाने के लिए पैसा नहीं है इसीलिए सरकार विभिन्न मदों में टैक्स बढ़ा कर जनता पर बोझ थोप रही है। इसीलिए जमीन के गाईड लाईन के रेट बढ़ाये गये तथा बिजली के दाम बढ़ाये गये। बिजली बिल में 400 यूनिट छूट को समाप्त किया गया। अब जमीनों की रजिस्ट्री महंगी की जा रही है।इन समस्याओं को लेकर पुतला दहन रखा गया था जिसमें ओमकार ठाकुर,मो हाफिज खान,सन्नी मेमन,अमित मीरि,ललिता यादव,भूपेंद्र मांझी, अमृत पटेल,अवध राम यादव,भानु प्रताप सिंहा, घनश्याम ओगर,भूपेंद्र साहू,सविता गिरी, प्रतिभा पटेल,ममता फुलझले, के साथ कई कार्यकर्ता शामिल रहे।

Share.