Advertisement Carousel

न्योता भोज का बच्चो ने लिया आनंद

पत्थलगांव -: 25 अगस्त 2025 शासकीय प्राथमिक शाला लंजीयापारा संकुल कुमेकेला विकासखंड पत्थलगांव के प्रधान पाठक महेंद्र कुमार टंडन अपने जन्म दिन के अवसर पर खीर ,पूड़ी,सब्जी,पापड़,फल बच्चो को परोसा गया।
बच्चो ने सामूहिक ताली के साथ उन्हें
हैप्पी बर्थडे कहा ।
टंडन ने कहा बच्चो के साथ जन्म दिन मनाना अत्यंत सुखद है।
शाला में पदस्थ श्रीमती विमला कुर्रे सहायक शिक्षिका अपने उद्बोधन मे
न्योता भोज छत्तीसगढ़ सरकार की एक सामुदायिक भागीदारी आधारित योजना है,जिसमे कोई भी व्यक्ति ,परिवार या सामाजिक संगठन अपने जन्मदिन ,शादी सालगिरह,या अन्य खास मौकों पर स्कूलों , आश्रमों या छात्रावासो में जाकर बच्चो के लिए भोजन कराने का कार्यक्रम कर सकते है ।इस पहल का उद्देश्य जन सहयोग से बच्चो को अतिरिक्त पोषण प्रदान करना और उन्हें सामुदायिक भावना से जोड़ना है।
इस कार्यक्रम के अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्रीमती चंद्रिका तेंदुलकर शाला के समस्त परिवार शामिल हुए।

Share.