Chhattisgarh News

सरगुजा जिला पंचायत सभाकक्ष के एसी में शार्ट सर्किट से लगी आग

Posted on

अंबिकापुर। सरगुजा जिला पंचायत सभाकक्ष में आग लग जाने से नुकसान हुआ है। सभाकक्ष की दीवारें, कुर्सियां, टेबल सब काले हो चुके हैं। फाल सीलिंग को भी नुकसान हुआ है। एक एसी भी जला है। इसी एसी में शार्ट सर्किट की संभावना है। आग पूरी तरह से नहीं फैल सका था इस कारण सामान सुरक्षित हैं लेकिन उपयोग करने से पहले नए सिरे से उनका रंग रोगन कराना पड़ेगा। कमरा भी अब बगैर रंग-रोगन और मरम्मत के किसी उपयोग का नहीं रह गया है। जिला पंचायत कार्यालय के प्रथम तल में सर्वसुविधायुक्त सभाकक्ष है। इसकी बैठक क्षमता भी अधिक है। चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण भी यहीं चल रहा है। प्रतिदिन की तरह गुरुवार की सुबह भी सफाई कर्मचारी ने साफ-सफाई के लिए जब कमरा खोला तो वहां का नजारा बदला हुआ था। पूरे कमरे में धुआं भरा हुआ था। तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। अधिकारियों ने घटनास्थल का अवलोकन किया। बताया जा रहा है कि कमरे में लगे एसी में से एक एसी जल गया था। उसके जले हिस्से नीचे गिरे थे।नजदीक की एक टेबल का हिस्सा भी आधा जला हुआ था। चकाचक कमरे की दीवारें काली हो गई थी। कुर्सी-टेबल की हालत भी खराब हो गई थी। घटना में सभाकक्ष में लगा एसी, मॉनिटर, प्रोजेक्टर, कुर्सी-टेबल धुएं की वजह से पूरी तरह काला हो गया था। बुधवार को इसी सभाकक्ष में चुनाव प्रशिक्षण था। प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद एक एसी को सम्भवतः बंद नहीं किया गया था। इसी कारण शार्ट सर्किट का अंदेशा जताया जा रहा है।विभागीय तौर पर जांच शुरू की गई है।


There is no ads to display, Please add some
Click to comment

Most Popular

Exit mobile version