Chhattisgarh News

शिविरों में शिथिलता पर 4 अफसरों को कलेक्टर ने शोकॉज नोटिस जारी किया

Posted on

बिलासपुर : शिविरों में शिथिलता पर 4 अफसरों को शोकॉज नोटिस

कलेक्टर ने की विकसित भारत संकल्प यात्रा की समीक्षा
बिलासपुर, 04 जनवरी 2024
कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं पीएम जनमन योजना की प्रगति की समीक्षा की। योजनाओं के अंतर्गत अत्यंत धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए जिले के 4 वरिष्ठ अधिकारियों को शो कॉज नोटिस जारी किये हैं। इनमें सीएमएचओ डॉ. राजेश शुक्ला, उप संचालक कृषि श्री पीडी हथेश्वर, लीड बैंक मैनेजर श्री ओरांव तथा जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी श्री आशीष दुबे शामिल हैं। कलेक्टर ने इन योजनाओं के अंतर्गत लग रहे शिविरों में पहुंचे लोगों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की किसी ने किसी योजना से अनिवार्य रूप से लाभान्वित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने मिशन मोड पर व्यक्तिगत रूचि लेते हुए काम करने को कहा है। हर योजना के तहत बचे हुए हितग्राहियों को योजनाओं से जोड़कर सेचुरेशन लेबल हासिल करने के निर्देश दिए हैं।


There is no ads to display, Please add some
Click to comment

Most Popular

Exit mobile version