शिक्षाकर्मियों के एनपीएस राशि में करोड़ों रुपए के गबन का मामला परामर्श दात्री समिति की बैठक में उठा
अधिकारियों ने जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया
जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की पहली बैठक आयोजित की गई
पेण्ड्रा / जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश में पहली बार जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जनपद कार्यालय पेण्ड्रा द्वारा शिक्षाकर्मियों के एनपीएस के पेंशन की राशि में किए गए करोड़ों रुपए के गबन का मामला उठा, जिसके बाद अधिकारियों ने इस संबंध में जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
बुधवार को जिले के समस्त कर्मचारी संगठनों के साथ जिला स्तरीय अधिकारियों की परामर्श दात्री समिति की बैठक एडिशनल कलेक्टर बीसी एक्का की अध्यक्षता में परियोजना कार्यालय के सभाकक्ष में हुई। इस बैठक में कर्मचारी अधिकारी महासंघ के जिला महासचिव सत्य नारायण जायसवाल ने मामला उठाया कि वर्ष 2012 से शिक्षा कर्मियों के वेतन से 10% राशि एनपीएस पेंशन खाते में जमा करने के लिए काटी गई लेकिन बहुत बड़ी राशि एनपीएस खाते में जमा नहीं करके गबन कर दिया गया। गबन की गई कुल राशि करोड़ों में है, इसलिए इसकी जांच कर राशि को कर्मचारियों को वापस दिलाया जाए और दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। अधिकारियों ने इस संबंध में जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। उन्होंने 25 वर्ष सेवा देकर रिटायर होने वाले मरवाही ब्लाक के एलबी संवर्ग के पेंशन विहीन सहायक शिक्षक राम सिंह मराबी का मामला उठाते हुए कहा कि इनके पेंशन प्रकरण का तत्काल निराकरण किया जाना चाहिए। यदि इनका पेंशन नहीं बनता है तो इन्हें लिखित में जवाब दिया जाना चाहिए जिससे कि ये न्यायालय में याचिका दायर कर न्याय की गुहार लगा सकें। इस प्रकरण में डीईओ ने बीईओ को तत्काल निराकरण कर पीड़ित को लिखित जवाब देने का निर्देश दिया। बैठक में एडिशनल कलेक्टर बीसी एक्का, डीईओ एनके चंद्रा, जिला कोषालय अधिकारी श्रीवास, सीईओ डॉ संजय शर्मा, बीईओ संजीव शुक्ला, दिलीप पटेल, आरएन चंद्रा सहित विभिन्न कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी शिक्षक कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष कमाल खान, कर्मचारी अधिकारी महासंघ जिला महासचिव सत्य नारायण जायसवाल, फेडरेशन महासचिव आकाश राय, विश्वास गोवर्धन, टीचर्स एसोशियेशन जिलाध्यक्ष मुकेश कोरी, अजाक्स अध्यक्ष पैकरा, जनभान सिंह पैकरा, कर्मचारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रकाश रैदास, सहायक शिक्षक फेडरेशन जिलाध्यक्ष दिनेश राठौर, शिक्षक कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष प्रमोद पांडे, वन कर्मचारी संघ अध्यक्ष लाल बहादुर कौशिक, स्वास्थ, लिपिक, आदिम जाति व अन्य विभागों के संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे।
डीईओ बीईओ ऑफिस में लगेगा सिटीजन चार्टर
शिक्षक कांग्रेस की मांग पर डीईओ बीईओ ऑफिस में सिटीजन चार्टर लगेगा, जिसमें शिक्षकों के समस्त प्रकार के आवेदनों के निराकरण की समय सीमा लिखी रहेगी। इसी तरह संविलियन पूर्व के एरियर्स के भुगतान के लिए शिक्षकों से आवेदन मंगाने का निर्देश जारी किया गया। अवकाश स्वीकृति समयावधि में करने का निर्देश दिया गया। इसी तरह से कर्मचारी संघों की मांग पर एलबी संवर्ग शिक्षकों के जीपीएफ पास बुक संधारित करने, सेवा पुस्तिका की द्वितीय प्रति संधारित करने, प्रधान पाठक के रिक्त पद पर पदोन्नति करने सहित विभिन्न मांगों को पूरा करने की बात डीईओ द्वारा कही गई।
There is no ads to display, Please add some