Chhattisgarh News

फिर शुरू हुआ अवैध रेत उत्खनन का खेल

Posted on

डौंडी। बालोद जिले के डौंडी ब्लॉक के वनांचल ग्राम बेलोदा से होकर गुजरने वाली तांदुला नदी में अवैध रेत खनन का काम एक बार फिर से शुरू हो गया है। एक मई को प्रमुखता से समाचार प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन और खनिज विभाग की दिखावे की कार्रवाई से कुछ दिनों के लिए रेत माफियाओं ने काम बंद कर दिया था, किंतु पिछले कुछ दिनों से रात के अंधेरे में पुनः रेत खनन और परिवहन का खेल शुरू कर दिया गया है जो रात ग्यारह बजे से शुरू होकर सुबह 6 बजे तक निरंतर जारी रहता है। पिछले रविवार को घोटिया से झलमला जाने वाले मार्ग पर एक दुर्घटना में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत और एक के घायल होने की घटना घटित हुई थी। जिस ट्रक से ये घटना घटित हुई थी बताया जाता है कि वो बेलोदा से ही रेत लेकर जा रहा था। बुधवार को हमारे प्रतिनिधि जब ग्राम बेलोदा के वन क्षेत्र में संचालित खदान पहुंचे तो वहां का हाल देखकर दंग रह गए। नदी का सीना चीरकर लगभग 6 से 7 फीट गहराई तक रेत का खनन कर परिवहन किया जा चुका है। नदी में तीन अलग-अलग जगहों से रेत का उत्खनन कर रेत परिवहन के सबूत साफ देखे जा सकते हैं। वहीं दिन में चैन माउंटिंग मशीन को रेत खदान से दूर दूसरे छोर में छुपा कर खड़ा कर दिया जाता है और रात होते ही नदी के सीने में मशीन को उतार कर रेत के उत्खनन और परिवहन का कार्य शुरू कर दिया जाता है।


There is no ads to display, Please add some
Click to comment

Most Popular

Exit mobile version