शिक्षक संघ ने किया संयुक्त संचालक से मुलाकात
जगदलपुर-शिक्षकों की समस्याओं को लेकर लगातार छत्तीसगढ़ नियमित सर्व शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारियों द्वारा अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया है। बीते दिनों फेडरेशन के मार्गदर्शन पर कार्यकारी संभाग अध्यक्ष,प्रदेश उपाध्यक्ष, जिला व ब्लॉक पदाधिकारीयों के द्वारा संयुक्त संचालक बस्तर का दौरा किया। फेडरेशन के द्वारा वर्तमान में जारी संभाग स्तरीय सहायक शिक्षकों की प्रावधिक वरिष्ठता सूची में अनिमितता को लेकर संयुक्त संचालक महोदय को अवगत कराया । जिसमें सहायक शिक्षक एल बी का वरिष्ठता का निर्धारण नियुक्ति तिथि एवं 2022-2023 में नियुक्त शिक्षकों का वरिष्ठता का निर्धारण व्यापमं के मेरिट रैंक के आधार पर किया जाना है,किन्तु वर्तमान में जारी सूची जन्मदिन को आधार मानकर वरिष्ठता निर्धारिण कर दिया गया है। संचालक महोदय ने समस्या के निराकरण हेतु आश्वस्त किया साथ ही सभी शिक्षकों को इस हेतु दावा आपत्ति करने के लिए कहा गया।फेडरेशन ने संचालक महोदय से बात कर 2022-23 में नियुक्त नियमित शिक्षक एवं सहायक शिक्षकों का वरिष्ठता मेरिट के साथ जारी करने हेतु अपनी बात रखी। मुलाकात के दौरान उमाशंकर साहू,तिलेश्वर साहू,रामकृष्ण ढाली, विनय प्रधान, कमलकिशोर साहू,सत्येंद्र देवांगन, लाकेश सिन्हा किशोर साहू,रुद्रप्रकाश डड़सेना एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
There is no ads to display, Please add some