धमतरी| डॉ शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी में पदस्थ दिनेश सोनकर को छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के धमतरी जिले का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। इस अवसर पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष दिनेश सोनकर ने कहा कि संगठन से बड़ा कोई भी पद नहीं होता है । संगठन सर्वोपरि है और संगठन के नियम कायदे के अनुसार ही वे कार्य करेंगे । तथा कर्मचारी हित में कर्मचारियों के संपर्क कर समस्या को दूर करना ही उनका प्राथमिक उद्देश्य है । साथ ही बहुत जल्द ही जिला कार्यकारणी का विस्तार भी किया जाएगा। ज्ञात हो कि संगठन के जिला अध्यक्ष मनहरण सिंह भास्कर मई माह में सेवानिवृत्ति के कारण जिला अध्यक्ष का पद रिक्त था ।नियुक्ति पर संगठन के पूर्व जिला अध्यक्ष हेमनलाल सोनी, जगदीश राम साहू, मनहरण सिंह भास्कर सहित लता देवांगन,शैलेश शर्मा,सुभद्रा कश्यप, रंजना साहू,योगेश लूनिया, योगेश यदु, योगेंद्र देवांगन, मनोज साहू,विजय बाघमारिया,प्रेमराज भोई,राजकुमार सिन्हा, वैभव रणसिंह,हुलास साहू,अश्वनी साहू,आरती शिंदे, नवनीत पचौरी,एहतेशाम कुरैशी,लालबहादुर साहू,आशा ठाकरे आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की
There is no ads to display, Please add some