डॉ. साहिबा इराकी को बीएएमएस में प्रदेश स्तर पर स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया, डॉ. साहिबा ने गौरेला नगर को किया गौरवांवित
रायपुर।पेण्ड्रा।गौरेला :
छत्तीसगढ़ के जीपीएम जिले के गौरेला के अमरकंटक रोड निवासी हाजी मो शमीम इराकी की पुत्री एवं हाजी मो शहाबुद्दीन इराकी की पोती डॉ साहिबा इराकी को छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान आने एवं छत्तीसगढ़ के बीएएमएस के समस्त पाठ्यक्रम में प्रथम स्थान आने पर 26 जनवरी के अवसर पर पण्डित दीनदयाल उपाध्याय मैमोरियल हेल्थ साइंस एवं आयुष यूनिवर्सिटी, रायपुर में आयोजित अलंकरण समारोह में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।
छत्तीसगढ़ की एकमात्र आयुष विश्व विद्यालय रायपुर के द्वारा आयोजित बीएएमएस पाठयक्रम 2022 मे महावीर कॉलेज ऑफ आयुर्वेदिक साइंस, राजनांदगांव की छात्रा साहिबा इराकी ने विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित बीएएमएस के साढ़े चार वर्ष के पाठयक्रम में हर वर्ष प्रथम स्थान अर्जित किया। इस सफलता पर परिवारजनो एवं भाई बहनो ने अत्यंत ख़ुशी जाहिर की। डॉ. साहिबा इराकी ने बताया कि इस क्षेत्र में जाने की सर्वाधिक प्रेरणा मुझे मेरे बड़े पापा हाजी अब्दुल समद, माता-पिता हाजी मो शमीम इराकी – रुकसाना बेगम से मिली। डॉ साहिबा की इस उपलब्धि का श्रेय महावीर कॉलेज के डीन डॉ. एसके नंदा एवं समस्त शिक्षकगण तथा हमारे नगर के पूर्व प्रधानाध्यापक मो हसन, अरविन्द तिवारी तथा अग्रसेन शिशु मंदिर स्कूल के शिक्षकगण को जाता है। डॉ. साहिबा के स्वर्ण पदक मिलने पर नगर वासियों ने दिया इराकी परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
There is no ads to display, Please add some