Chhattisgarh News

ट्रक की ठोकर से बाइक सवार परिवार के चार लोगों की मौत

Posted on

जांजगीर चांपा। ट्रक की ठोकर से बाइक सवार दंपती, उसके बेटे और पौत्री की मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया है। मौके पर पुलिस पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार जांजगीर चांपा जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र के आरसमेटा मोड़ के पास ट्रक ने बाइक को जोरदार ठोकर मार दी। बाइक में 4 लोग सवार थे। जिसमे पिता पुत्र और पौत्री की मौके पर ही मौत हो गई वही पत्नी के गंभीर रूप से घायल होने पर उसे बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए पामगढ़ अस्पताल लाया गया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने ने चक्का जाम कर दिया है।पुलिस मौके पर पहुंच गई है। जानकारी अनुसार कोनारगढ निवासी रामकुमार कश्यप (47) बाइक में अपनी पत्नी शतरूपा बाई (42) पुत्र चंद्र प्रकाश कश्यप (19) और 3 साल की छोटी बच्ची नतनीन के साथ अपने गांव कोनारगढ से अपनी नतनीन के बर्थडे मानने के लिए ग्राम परसदा जा रहे थे। करीबन 12.30 बजे अरसमेटा मोड़ के पास पहुंचे हुए थे की अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार ठोकर मारी जिससे बाइक में सवार सभी सड़क के किनारे दूर दूर जा गिरे। वही ट्रक चालक मौके से वाहन को लेकर फरार हो गया। जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है। मौके पर पिता पुत्र और नतनीन की मृत्यु हो गई। वही मृतक की पत्नी शतरूपा बाई गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए बिलासपुर सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। तीनो मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए पामगढ़ के अस्पताल में भेजा गया है। घटना की जानकारी स्वजन और ग्रामीणों को मिलने पर मौके पर पहुंचकर चक्का जाम किया गया है। जिसे देख पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। वही लोगो को समझाइश दी जा रही । पामगढ़ विधायक शेषराज हरवंश भी घटना स्थल पर पहुंची । पिछले 3 घंटे से चक्का जाम है मगर अब तक कोई हल नहीं निकल पाया है। लागतार अधिकारियों के द्वारा समझाइश दी जा रहा है।


There is no ads to display, Please add some
Click to comment

Most Popular

Exit mobile version