रायपुर। संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर ने संभाग में 3नवंबर को आयोजित मिडिल एचएम टी संवर्ग पदोन्नति उपरांत पदस्थापना काउंसिलिंग की तिथि में बदलाव करते हूये आगामी 7 नवंबर को आयोजित किया हैं इस बाबत सभी जिला शिक्षाअधिकारियों को पत्र जारी कर सूचना दे दी गई हैं।



