Breaking News

एक और राज्य में शिक्षकों की पदोन्नति की तैयारी शुरू

Posted on

चंदौली : बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित जूनियर बेसिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक शिक्षक/शिक्षिकाओं की जनपदीय समिति द्वारा पदोन्नति हेतु पात्र शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की पदोन्नति/पदस्थापना शासनादेश संख्या रिट – 981 / अरसठ-52022-657 / 2021 दिनांक 20.08.2022 में दी गयी व्यवस्थानुसार राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र उ०प्र० लखनऊ द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर के माध्यम से किये जाने के निर्देश दिये गये हैं ।
उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित जूनियर बेसिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक शिक्षक एवं शिक्षिका की पदोन्नति की कार्यवाही उ0प्र0 अध्यापक सेवा नियमावली 1981 ( अद्यतन संशोधित) में निहित प्राविधानुसार शिक्षकों के ऑनलाईन विद्यालय आवंटन एवं आदेश की कार्यवाही सॉफ्टवेयर के माध्यम से दिनांक 06.01.2024 के अपराह्न से संपादित की जायेगी ।
उपरोक्त विद्यालय आवंटन की कार्यवाही दिनांक 06.01.2024 को कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, चन्दौली के परिसर में अपराह्न से कराया जाना निर्धारित है।
अतः उपरोक्त के दृष्टिगत आप अपने विकास क्षेत्र के अध्यापकों / अध्यापिकाओं जो पदोन्नति सूची मे सम्मिलित हैं, को सूचित करना सुनिश्चित करें। अनुपस्थिति की दशा में सम्बन्धित अध्यापक / अध्यापिका स्वयं जिम्मेदार होंगे।


There is no ads to display, Please add some
Click to comment

Most Popular

Exit mobile version