Breaking News

रूपये दुगुना करने के नाम पर 70 लोगों से रकम गबन कर, धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को थाना कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार…l

Posted on

 

 

रूपये दुगुना करने के नाम पर 70 लोगों से रकम गबर कर, धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को थाना कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार…l

 

जगदलपुर,04 जनवरी 2024/ बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। गबन के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने बस्तर पुलिस को बडी सफलता मिली है। ज्ञात हो प्रार्थी वेकेंटेश्वर राव निवासी महारानी वार्ड जगदलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 07.08.2021 को जोगेन्द्र यादव उर्फ जूगनू पिता स्व. मयाराम यादव एवं उसकी पत्नि अरूणा यादव व भाई उत्तम यादव निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी लालबाग जगदलपुर के द्वारा शहर के विभिन्न शासकीय एवं गैर शासकीय, व्यापारियो से डेली कलेक्शन, मासिक *कलेक्शन कर वार्षिक भुगतान में दुगुना रकम देना बताकर 70 लोगो से कुल 3,03,12,808/-रूपये सभी से जमा करवाये और अब तक धोखे में रखकर अभी तक रूपये वापस नहीं किया गया है। जमा पैसे को किसी को न देकर अभिकर्ता जोगेन्द्र यादव उर्फ जूगनू अरूणा यादव व उत्तम यादव के द्वारा राशि गबन कर अपराधिक* *दुर्विनियोग कर, हम सभी लोगो के साथ छल धोखाधाड़ी किया गया है, कि रिपोर्ट पर तीनो आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना कोतवाली में धारा 409, 420, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।

विवेचना

प्रकरण में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर, आरोपियो का पता तलाश किया गया। दौरान अनुसंधान के आरोपी- जोगेन्द्र यादव उर्फ जूगनू पिता स्व. मयाराम यादव उम्र 47 साल नि. लालबाग हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी जगदलपुर, जिला बस्तर (छ०ग) आरोपी-अरूणा यादव पति जोगेंद्र यादव उर्फ जूगनू उम्र 43 साल नि. लालबाग हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी जगदलपुर, जिला बस्तर (छ०ग) आरोपी- उत्तम यादव पिता स्व. मयाराम यादव उम्र 50 साल नि.महादेव घाट जगदलपुर, जिला बस्तर (छ०ग) को पकड़ा गया है। जिनसे पूछताछ करने पर बताये कि वर्ष 2021 में सभी लोगो से स्वंय को अभिकर्ता बताकर डेली, मासिक कलेक्शन कर वार्षिक भुगतान में रकम दुगना कर वापस देने की बता बोलकर राशि 3,03,12,808/- रूपये को लेकर वापस नहीं कर पाना स्वीकार किये है। जिसे विधिवत् गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:
निरीक्षक – लीलाधर राठौर
उपनिरी. – लोकेश्वर नाग
प्र.आर. – अनिल कन्नौजे
आरक्षक – युवराज सिंह ठाकुर, रवि सरदार,भीगु कश्यप, रीना अनंत

Portal news


There is no ads to display, Please add some
Click to comment

Most Popular

Exit mobile version