भेंट-मुलाकात कार्यक्रम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश का हुआ तत्काल पालन
भारमुक्त किए गए तहसीलदार मगरलोड
रायपुर, 12जनवरी 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सिहावा रेस्ट हाउस में अधिकारियों की समीक्षा बैठक के दौरान मगरलोड तहसीलदार श्री विवेक गोहिया के विरुद्ध मिली शिकायतों के आधार पर उन्हें हटाने के निर्देश दिए। इस पर प्रभारी कलेक्टर श्रीमती प्रियंका महोबिया ने बताया कि श्री गोहिया को पहले ही हटा दिया गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर तत्काल पालन करते हुए तहसीलदार श्री विवेक गोहिया को तत्काल प्रभाव से मगरलोड से भारमुक्त कर दिया गया है। उनके स्थान पर तहसीलदार भखारा श्री हनुमंत सिंह श्याम को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उन्होंने आज कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है।
There is no ads to display, Please add some