पेण्ड्रा/दिनांक 22 अगस्त 2023
आर्थिक तंगी के कारण पत्नी की हत्या कर पति द्वारा आत्महत्या के मामले में आयुक्त ने दिया बकाया वेतन भुगतान का निर्देश
सहायक आयुक्त को निर्देश मिला कि सभी अनियमित कर्मियों का बकाया भुगतान किया जाए
एकलव्य छात्रावास के अनियमित कर्मियों को नहीं मिला है 5 माह से वेतन
पेण्ड्रा / 5 माह से वेतन नहीं मिलने पर आर्थिक तंगी के कारण पति पत्नी में विवाद के बाद पत्नी की हत्या करके पति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला संज्ञान में लेकर आदिवासी विकास विभाग रायपुर की आयुक्त शम्मी आबिदी ने जीपीएम जिले के सहायक आयुक्त ललित शुक्ला को निर्देश दिया है कि किसी भी मद से सभी अनियमित कर्मियों का बकाया राशि का भुगतान कर दिया जाए।
बता दें कि पेण्ड्रा शहर के वार्ड क्रमांक 1 शिकारपुर मोहल्ले में रहने वाले दंपत्ति मोहित रजक एवं उसकी पत्नी प्रीति रजक दोनों पति पत्नी एकलव्य आवासीय विद्यालय छात्रावास लाटा में अनियमित कर्मचारी के रुप में काम करते थे। पति दैनिक वेतन भोगी के रूप में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के पद पर कार्यरत था जबकि पत्नी अंशकालीन कर्मचारी के पद पर कार्यरत थी। दोनों को 5 माह से मानदेय नहीं मिला था इसलिए वो एक एक रूपये के लिए मोहताज थे और उन पर कर्ज काफी बढ़ जाने के कारण घर में आए दिन पति पत्नी का विवाद होता था। जिसके कारण 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम के बाद दोनों अपने घर पहुंचे और रात में खाना खाने के बाद दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया था। घटना के बाद सुबह 7 साल के मासूम बच्चे द्वारा पड़ोस में रह रही अपनी बड़ी मां को बताने के मामले का खुलासा हुआ था जिसकी सूचना के बाद पुलिस ने मामले को जांच में लिया था।
5 माह से मानदेय नहीं मिलने पर आर्थिक तंगी के कारण हुए विवाद के बाद पति द्वारा पत्नी की हत्या कर आत्महत्या करने के इस मामले को संज्ञान में लेकर आदिवासी विकास विभाग रायपुर छत्तीसगढ़ की आयुक्त शम्मी आबिदी ने जीपीएम जिले के सहायक आयुक्त ललित शुक्ला को निर्देश दिया है कि जितने भी अनियमित कर्मचारियों का मानदेय भुगतान बकाया है उन सभी का मानदेय किसी भी मद से भुगतान कर दिया जाए। आयुक्त के निर्देश के बाद सहायक आयुक्त द्वारा सभी अनियमित कर्मियों को भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
अनियमित कर्मियों के बकाया मानदेय के भुगतान का निर्देश मिला है – सहायक आयुक्त
इस संबंध में आदिवासी विकास विभाग जीपीएम जिले के सहायक आयुक्त ललित शुक्ला ने बताया कि अनियमित कर्मियों के बकाया मानदेय राशि का भुगतान का निर्देश आयुक्त द्वारा दिया गया है। जल्द ही सभी अनियमित कर्मियों का मानदेय भुगतान कर दिया जाएगा।
There is no ads to display, Please add some