Advertisement Carousel
    What's Hot

    रायपुर । दिनांक 29/04/2024

     


    सोशल मीडिया में सहायक संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय छ.ग. द्वारा हस्ताक्षरित पत्र क्रमांक/स्था1/शि.वि. / 2024 / 85, अटल नगर, दिनांक 29.04.2024 वायरल हुआ है। इस पत्र में माननीय उच्चतम न्यायालय (नई दिल्ली) के आदेश के परिपेक्ष्य में छत्तीसगढ़ के समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को संबोधित करते हुये सीधी भर्ती 2019 एवं 2024 में नियुक्त ऐसे सहायक शिक्षक जिनकी व्यावसायिक योग्यता केवल बी. एड. है, उन शिक्षकों को छः माह का प्रशिक्षण कराकर उनकी योग्यता डी.एल.एड. के समकक्ष करने हेतु निर्देशित किया गया लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा उपरोक्त आशय का कोई पत्र जारी नहीं किया गया
    है । यह पत्र पूरी तरह फर्जी है।

    Share.