Breaking News

छत्तीसगढ़ की ,पहली महिला IPS भावना गुप्ता हुई प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय IACP अवॉर्ड से सम्मानित ,वर्तमान में पुलिस अधीक्षक गौरेला पेंड्रा मरवाही में है पदस्थ।

प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय IACP अवॉर्ड से सम्मानित छत्तीसगढ़ की पहली महिला IPS भावना गुप्ता होंगी जीपीएम जिले की पुलिस कप्तान

रायपुर।पेण्ड्रा।गौरेला :
जीपीएम जिले की पुलिस अधीक्षक बनाई गईं भावना गुप्ता छत्तीसगढ़ की पहली महिला आइपीएस हैं जिन्हें प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय IACP पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। पुलिस को संवेदनशील छवि देने वाली आइपीएस भावना गुप्ता 2014 बैच की भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी हैं। पति राहुल देव IAS अधिकारी हैं। आइपीएस भावना गुप्ता मूलतः पंजाब की रहने वाली हैं। उन्होंने आइआइटी मुंबई से पढ़ाई की है।

अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय पुलिसिंग संस्था इंटरनेशनल एसोसिएशन आफ चीफ्स आफ पुलिस (आइएसीपी) ने भावना गुप्ता को आइएसीपी अवार्ड से संयुक्त राज्य अमेरिका के सेंडियागो में 17 अक्टूबर 2023 में सम्मानित किया था। भावना गुप्ता छत्तीसगढ़ की पहली महिला आइपीएस हैं जिन्हें यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया गया।

उन्होंने सूरजपुर और सरगुजा में पुलिस अधीक्षक रहने के दौरान दोनों जिलों में “हिम्मत” कार्यक्रम चलाया था। इसके तहत आठवीं से लेकर बारहवीं तक की छात्राओं व नारी निकेतन में रहने वाली महिला अपराधों से पीड़ित महिलाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिलवाया। इस दौरान कौशल उन्नयन और महिला अपराधों के प्रति जागृति लाने का कार्य किया। वे इन कार्यक्रमों में शामिल होकर प्रशिक्षण देती थी। 2000 आदिवासी बालिकाओं को उन्होंने पुलिस के सहयोग से प्रशिक्षित किया।

भावना गुप्ता ने छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों की 2000 आदिवासी बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाकर उन्हें खुद अपराध को रोकने के लिए सक्षम बना दिया। उनकी इस पहल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली और अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय पुलिसिंग संस्था इंटरनेशनल एसोसिएशन आफ चीफ्स आफ पुलिस (आइएसीपी) ने उन्हें आइएसीपी अवार्ड से सम्मानित किया। इस अवार्ड प्रक्रिया में 165 देशों की पुलिस शामिल है।

उन्होंने खेल प्रतिभाओं को भी सामने लाने का कार्य किया। इस कारण सूरजपुर जिले के बिहारपुर क्षेत्र की कई बालिकाएं मलखंब में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं। आज अपने पैरों पर खड़ी हो गई हैं।

आईआईटी से की पढ़ाई, बैडमिंटन की राष्ट्रीय खिलाड़ी

आइपीएस भावना गुप्ता मूलतः पंजाब की रहने वाली है। उन्होंने आईआईटी मुंबई से पढ़ाई की है। वे बैडमिंटन की राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। बास्केटबाल में भी उन्होंने आइआइटी मुंबई टीम की कप्तानी की थी। आइपीएस प्रशिक्षण के दौरान भी वे बास्केटबाल टीम की कप्तान रहीं। उन्होंने पुलिस खेलों में भी बैडमिंटन खेल कर राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीते हैं। पश्चिम बंगाल कैडर से उन्होंने पुलिस सेवा की शुरुआत की थी। आईपीएस भावना गुप्ता सूरजपुर, सरगुजा, बेमेतरा जिले के बाद अब जीपीएम जिले की पुलिस कप्तान होंगी।


There is no ads to display, Please add some
alternatetext
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top

You cannot copy content of this page

$(".comment-click-43146").on("click", function(){ $(".com-click-id-43146").show(); $(".disqus-thread-43146").show(); $(".com-but-43146").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });