गरियाबंद 20 मार्च 2023/ जिले में शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता एवं महत्वाकांक्षी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु जिला प्रशासन द्वारा अभिनव पहल किया गया है। निरीक्षण हेतु 115 नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। प्रत्येक नोडल अधिकारी चार पंचायतों में निरीक्षण करेंगे। नोडल अधिकारियों को गोधन न्याय योजना, पीडीएस भवन, स्कूल, आश्रम-छात्रावास, आंगनबाड़ी, हाट बाजार तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र/ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण का दायित्व सौंपा गया है। इन अधिकारियों द्वारा विभागों से उपलब्ध कराये गये निरीक्षण प्रतिवेदन पत्र के आधार पर जानकारी उपलब्ध कराने कहा गया है। कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने आज जिला स्तर के नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर निरीक्षण प्रतिवेदन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से उनकी समस्याएं एवं सुझाव भी आमंत्रित किया। विकासखण्ड स्तर के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जुडे थे। समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य केन्द्रों के निरीक्षण, छात्रावास निरीक्षण, पीडीएस दुकान निरीक्षण के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों ने पावर पाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी तथा आंगनबाड़ी निरीक्षण व गौठान निरीक्षण के संबंध में संबंधित अधिकारियों ने वस्तु स्थिति से अवगत कराया। कलेक्टर श्री मलिक ने कहा कि नोडल अधिकारियों के मॉनिटरिंग रिपोर्ट के आधार पर जानकारियां शासन को भेजी जायेगी। अधिकारी संबंधित पंचायतों में मॉनिटरिंग कार्य गंभीरतापूर्वक करना सुनिश्चित करें। विभागीय दायित्वों के अतिरिक्त निरीक्षण कार्य हेतु माह में दो से तीन दिन अवश्य निकाले। अधिकारी ग्राम पंचायत के सचिव एवं विभिन्न विभागों के मैदानी अमलों, जिनसे उनको संपर्क करना है, सभी की जानकारी एवं संपर्क नम्बर प्राप्त कर लेवे। सभी को वाट्सअप ग्रुप के माध्यम से जोड़ भी सकते हैं। ग्राम पंचायत के सरपंच एवं उप सरपंच से समन्वय बनाकर रखे, ताकि गांव के समस्याओं के संबंध में जानकारी लेने में सहुलियत हो। कलेक्टर ने कहा कि निरीक्षण के दौरान संबंधित संस्थान के निरीक्षण पंजी पर निरीक्षण रिपोर्ट जरूर उल्लेखित करें। साथ ही निरीक्षण रिपोर्ट की जानकारी संबंधित जिला अधिकारी को भी लिखित में देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आश्रम-छात्रावासों के लिए सामग्री खरीदी अब छात्रावास अधीक्षक और संबंधित नोडल अधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से होगी। नोडल अधिकारी व्यवस्था में सुधार हेतु निरीक्षण प्रतिवेदन में आवश्यक टीप भी उल्लेखित कर सकते है। कलेक्टर ने कहा कि आगामी समीक्षा बैठक में विभागों द्वारा उपलब्ध कराये गये, निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर पंचायतवार समीक्षा होगी। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई, एसडीएम देवभोग सुश्री अर्पिता पाठक, डिप्टी कलेक्टर श्री अनुपम आशीष टोप्पो सहित समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
There is no ads to display, Please add some