Advertisement Carousel

जशपुर।मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया मे श्रीमती सुनीति भोय जिला मंत्री भाजपा जशपुर एवं कुंवर साय पैंकरा जिलाध्यक्ष सरपंच संघ जशपुर की अगुवाई मे फरसा बहार विकास खंड अंतर्गत जनहित से जुड़े हुए मांगो के निराकरण के लिए आदरणीय विष्णुदेव साय जी मुख्यमंत्री महोदय जी के समक्ष मांग पत्र सौपा गया जिसमे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरसा बहार जो की 58ग्राम पंचायत के इलाज हेतु एक मात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र है स्वास्थ्य विभाग मे खाली पड़े रिक्त डॉक्टर की नियुक्ति करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरसा बहार का सौ बिस्तर अस्पताल मे उन्नयन हेतु निवेदन किया गया एवं सौ बिस्तर अस्पताल का उन्नयन किये जाने पर स्वास्थ्य विभाग मे ऐतिहासिक परिवर्तन होगा दूसरा मांग मे ब्लॉक फरसा बहार मे उप पंजीयक कार्यालय खोलने हेतु आग्रह किया गया फरसा बहार मे उप पंजीयक की आवश्यकता है जमीन खरीदी बिक्री के लिए कुनकुरी उप पंजीयक कार्यालय से आश्रित रहना पड़ता है फरसा बहार मे अनुविभागीय कार्यालय राजस्व संचालित है अंतिम छोर माटी पहाड़ छर्रा, पैरवा आरा, सागजोर, लावकेरा के ग्रामीणों को 70से 75किलोमीटर तय करके कुनकुरी उप पंजीयक कार्यालय जाना पड़ता है फरसा बहार मे उप पंजीयक कार्यालय की विभागीय कार्यवाही बजट मे शामिल हो गया है अगर उप पंजीयक कार्यालय खुलता है तो समय एवं धन की बचत होगी तथा तीसरा मांग ब्लॉक मुख्यालय फरसा बहार मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस की पोस्टिंग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कार्यालय की अति आवश्यकता है विकास खंड फरसा बहार मे थाना फरसा बहार, थाना तप करा,थाना तुमला पुलिस चौकी कोल्हेन झरिया, पुलिस चौकी ऊपर कछार,पुलिस चौकी दो कड़ा संचालित है फरसा बहार ब्लॉक मुख्यालय से 20किलोमीटर की दुरी पर ओड़िशा एवं झारखण्ड बार्डर है इसलिए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस की पोस्टिंग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कार्यालय की मांग पूरा कराने का आग्रह एवं निवेदन किया गया चौथा मांग ग्राम पंडरी पानी से ग्राम गंझीया डीह तक सड़क चौड़ी करण की मांग की अति आवश्यकता है ब्लॉक फरसा बहार आने जाने बीस ग्राम पंचायत के ग्रामीणों के लिए सुविधा होगा बजट मे शामिल pwd (लोक निर्माण विभाग )से आदेश जारी कराने का निवेदन किया गया एवं दस से भी अधिक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क की स्वीकृति हेतु मांग पत्र सौपा गया जिस तेजी से आदरणीय विष्णुदेव साय जी मुख्यमंत्री महोदय जी ने विकास कार्य को स्वीकृति दे रहे है उससे उम्मीद ही नहीं पूर्ण भरोसा है की फरसा बहार ब्लॉक की सभी मांगो को पूरा करेंगे एवं पांच किसानो का रकबा शून्य हो गया जो की अगले बर्ष धान बेचने से वंचित हो गए है उसको भी आवेदन के माध्यम से आग्रह किया गया आवेदन देने वाले प्रतिनिधि मंडल मे श्रीमती सुनीति भोय जिला मंत्री भाजपा जशपुर, कुंवर साय पैंकरा जिलाध्यक्ष सरपंच संघ जशपुर, यश दीप पैंकरा सरपंच भगोरा, प्रताप साय सरपंच डुमरिया, जगनारायण सिदार सरपंच महुवा डीह,धन साय सिदार सरपंच हाथी बेड,बनीता बाई सरपंच कुल्हार बुड़ा प्रमोद पैंकरा पूर्व सरपंच बोखी भाजपा कार्यकर्त्ता मे हरदेव यादव मंडल मंत्री पंडरी पानी, कृष्ण गोपाल यादव अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा, मनोज कुमार रात्रे मीडिया प्रभारी भाजयुमो मंडल पंडरी पानी, लखेश्वर पूरी, ब्लॉक कोषाध्यक्ष वन वासी कल्याण आश्रम वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्त्ता शंकर यादव, युवा भाजपा कार्यकर्त्ता धर्मेंद्र मिश्रा,राजेंद्र साय पैंकरा, अशोक यादव, लल्लू यादव, छा न्दू राम, पूस चंद्र राम उमाशंकर पैंकरा, बैदो साय, चरण यादव सहित अनेक भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे

Share.