*सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन ने किया VSK app का वि

गौरेला: सहायक शिक्षक / समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला GPM ने संगठन के प्रांतीय आह्वान पर प्रदेश में शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति हेतु संचालित VSK (विद्या समीक्षा केंद्र) app के विरोध हेतु माननीय मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, प्रमुख सचिव महोदय के नाम ज्ञापन जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा। जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार राठौर ने बताया कि जब से जिले के शिक्षकों ने VSK app में रजिस्ट्रेशन किया है तब से लगभग 100 शिक्षकों को साइबर ठगों के फोन, वीडियो काॅल आदि आ रहे हैं और शिक्षकों को डिजिटल अरेस्ट करके पैसों की माँग कर रहे हैं और ठगों के पास शिक्षकों की व्यक्तिगत जानकारी भी है जिससे उनकी चपेट में कुछ शिक्षक आकर ठगी का शिकार हो चुके हैं और अन्यों को भी ऑनलाइन ठगी होने का डर बना रहता है। शिक्षकों के मोबाइल में UPI एवं बैंकिंग app होने से भी निरंतर भय बना रहता है। अतः संगठन की सरकार से माँग है कि VSK app को तत्काल बंद किया जाय और यदि ऑनलाइन उपस्थिति लेनी है तो अन्य डिवाइस प्रदान की जाय अथवा पूर्व में दिए गए टेबलेट की मरम्मत करा दी जाय। जिससे कि शिक्षकों की निजता की रक्षा हो सके।
साथ ही स्थानीय समस्याओं जैसे प्राथमिक शाला प्रधानपाठक पदोन्नति, सेवा पुस्तिका और GPF पासबुक संधारण, परीक्षा अनुमति एवं मुख्यमंत्री शाला जतन योजना की शेष राशि की भी मांग की गई।
इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार राठौर, जिला महासचिव ओमप्रकाश सोनवानी, जिला सचिव अजय चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष अमिताभ चटर्जी, कन्हैया सोनवानी, उपाध्यक्ष सुपेत मरावी, संजय सोनी, राजेश चौधरी, तुलसीराम राठौर, हेमन्त राठौर, अनिल बघेल, राकेश राठौर, नीलू श्रीवास, राज कुमार पटेल, रत्नेश सोनी, महेंद्र कुमार मिश्रा, उमेश कुशवाहा, धर्मेन्द्र कैवर्त, मान सिंह परतोती, बैजंती पैकरा, किरण रघुवंशी, पूर्णिमा सूर्यवंशी, प्रकाश रैदास, विजय साहू, सुरजीत पैकरा, परस राम चौधरी, संतोष कैवर्त, रमेश श्याम, महिपत पैकरा, योगेश पैकरा, यज्ञनारायण शर्मा आदि भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी भागीरथी कैवर्त ने दी है।


