सिपाही का कारनामा; पहले किशोरी का किया रेप, फिर 4 साल तक यौन शोषण, शादी का दबाव बनाया तो सांप से कटवाया
कानपुर: जिले एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. रेउना थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी के साथ गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म किया. आरोप है कि जब किशोरी ने घरवालों को यह बात बताने वाली थी, तब आरोपी ने उसे शादी का आश्वासन दिया. इसके बाद 4 साल तक उसका यौन शोषण किया. इस बीच जब किशोरी गर्भवती हुई तो गर्भपात करा दिया. इसी बीच युवक सिपाही बन गया तो उसने पीड़िता से शादी से इनकार कर दिया और इससे बचने के लिए उसे सांप से भी कटवाया. इसके बाद भी जब पीड़िता बच गई तो उसने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई. पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने पर पीड़िता सोमवार को डीसीपी साउथ के कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई. डीसीपी साउथ ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है.
किशोरी ने बताया कि 2020 सितंबर माह में जब वह शाम को सोच के लिए जा रही थी, तभी गांव के ही रहने वाले अनुज ने उसके साथ दुष्कर्म किया था. उस समय उसकी (पीड़िता) उम्र 14 साल थी. पीड़िता ने जब यह बात घर वालों को बताने की बात कही तो अनुज ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए शादी का आश्वासन दिया. पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद अनुज ने 4 साल तक उसका शारीरिक शोषण किया. साढ़े 17 साल की उम्र में जब वह गर्भवती हुई तो अनुज ने गर्भपात करा दिया. इस बीच जब उसने अनुज के खिलाफ कार्रवाई करने की धमकी दी तो उसने उसके साथ मंदिर में शादी की और यहीं पर स्टांप पेपर पर एक लिखित समझौता भी किया कि वह बालिग होते ही उसके साथ शादी करेगा. अब जब अनुज की सिपाही की नौकरी लग गई है. ऐसे में पीड़िता ने शादी की बात कही तो आरोपी उसे प्रताड़ित कर रहा है.
पीड़िता ने बताया कि 19 फरवरी की रात को अनुज योजना बद्ध तरीके से दो सपेरों को लेकर आया. इनमें से एक सपेरे ने उसका मुंह दबाया फिर नीचे गिरा और दूसरे ने उसे सांप से कटवा दिया. अनुज 2 घंटे तक उसका मुंह और गला दबाया रहा. इसके बाद आरोपी उसे मरा हुआ समझकर एक कमरे में डालकर वहां से चले गए. किसी तरह वहां से भाग कर अपने घर पहुंची. इसके बाद परिजन उसे आनन-फानन में घाटमपुर सीएचसी ले गए. जहां से उसे हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, तब से उसका इलाज चल रहा है. पीड़िता का आरोप है कि उसने रेउना थाने में शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि डीसीपी साउथ ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है. पीड़िता द्वारा बताया गया है कि अयोध्या की रुदौली में तैनात पुलिसकर्मी ने शादी का झांसा दिया था लेकिन शादी नहीं की और डरा धमका कर समझौता कराया जा रहा है. पुलिस द्वारा पूरे प्रकरण की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के दौरान जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.


