रायगढ़। प्रदेश में होने वाले तीसरे चरण के मतदान के पहले रायगढ़ जिले के शासकीय प्राथमिक शाला कछार जहा दो मतदान केंद्र स्थित है वहा 7मई को होने वाले तीसरे चरण केचुनाव में दो मतदान दल चुनाव कराने आयेंगे इनके भोजन से लेकर रुकने तक की सारी व्यवस्था इस स्कूल के शिक्षकों ने पहल कर व्यवस्था बनाई है ताकि मतदान दल को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
स्वयम पहल कर बेहतरीन तरीके से की गई व्यवस्था की भूरि भूरि प्रशंसा हो रही है।
*शासकीय प्राथमिक शाला कछार रायगढ़*
अपने विद्यालय में 02 पोलिंग बूथ है मैंने (भुवनेश्वर पटेल प्रधान पाठक,गजेंद्र सिदार,सुरेश पटेल,गौरीशंकर पटेल सर लोगों के सहयोग से) मतदानकर्मियों के लिए थोड़ी सी व्यवस्था अपने स्तर में कर दिया है,ताकि जो भी टीम आएगी उनको तकलीफ न हो,(*,स्वादिस्ट भोजन में पनीर-छोला -भिंडी-टमाटर-आम चटनी-सलाद-पापड़,नास्ता में चना चूर मशाला एवं पकौड़ा,चायअदरक इलाइची युक्त 3 टाइम,जलजीरा शर्बत 3 टाइम*)
1,दरी 03 नग
2, टॉवल 03 नग
3,साबुन नहाने का 06नग
4,साबुन धोने का 03 नग
5,शेम्पू 10 नग,टूथ पेस्ट 01 नग
6, तेल छोटी शीशी 02 नग
7,हैंडवाश 02 नग
8, दर्पण 02 नग
9,कंघी 02 नग
10,मच्छर अगरबत्ती 02 पैकेट
11, एल ई डी बल्ब 10 नग
12,बाल्टी 03 नग
13,मग्गा 03 नग
14,भोजन थाली,गिलास,पानी बॉटल,मटका ठंडा पानी के लिए
15,महिला मतदान कर्मी अगर हों तो सेपरेट रूम, सेपरेट टॉयलेट,
16,पर्याप्त टेबल,कुर्सी
17, मोबाइल चार्जर 01 नग मल्टीपिन
18,कूलर ,पंखा
अन्य आवश्यकता अनुसार सुविधा हेतु स्कूल के कार्यरत शिक्षक,रसोइया,स्वीपर,smc मेम्बर पूरा समय उपस्थित रहेंगे एवं किसी से एक रुपया नही लेंगे🙏