ताजा खबर

हिंदी विषय के शिक्षकों का पोस्टिंग आदेश जारी करने की मांग शिक्षा सचिव एवं संचालक से की गई पदस्थापना नहीं होने से 4 माह से पदोन्नत वेतनमान से वंचित हैं शिक्षक

पेण्ड्रा/दिनांक 16 सितम्बर 2023

हिंदी विषय के शिक्षकों का पोस्टिंग आदेश जारी करने की मांग शिक्षा सचिव एवं संचालक से की गई

पदस्थापना नहीं होने से 4 माह से पदोन्नत वेतनमान से वंचित हैं शिक्षक

कांग्रेस नेता नरेंद्रराय

पेण्ड्रा / बिलासपुर संभाग में टी संवर्ग के हिन्दी विषय में सहायक शिक्षक से शिक्षक के पद पर पदोन्नत किए गए शिक्षकों का पदस्थापना आदेश जारी करने की मांग मरवाही के कांग्रेस नेता डॉ नरेंद्र राय ने शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला एवं संचालक सुनील जैन से की है।

प्रमुख सचिव एवं संचालक को सौंपे गए ज्ञापन में डॉ नरेंद्र राय ने लिखा है कि संयुक्त संचालक बिलासपुर के आदेश के तहत 1 मई 2023 को हिंदी विषय के सहायक शिक्षकों का काउंसलिंग कराया गया। जिसके तहत सभी शिक्षकों ने पद स्थापना हेतु रिक्त स्कूलों का चयन कर लिया था। लेकिन उन्हें अब तक पदस्थापना आदेश जारी नहीं किया गया है। उन्होंने यह भी लिखा है कि संयुक्त संचालक रायपुर के द्वारा हिंदी विषय वालों का पदस्थापना आदेश जारी कर दिया गया है, इसलिए संयुक्त संचालक बिलासपुर को भी निर्देशित कर हिंदी विषय वालों का पदस्थापना आदेश जारी कराया जाना चाहिए जिससे कि पदोन्नत हो चुके सहायक शिक्षक पदभार ग्रहण कर सकें।

4 माह से पदोन्नत वेतनमान से वंचित हैं शिक्षक

मई के महीने में ही काउंसिलिंग पूर्ण कर लिए जाने के बावजूद पदस्थापना आदेश जारी नहीं किए जाने के कारण हिन्दी विषय में पदोन्नत हुए शिक्षक 4 माह से पदोन्नत वेतनमान से वंचित हैं, जबकि उसी दौरान विज्ञान, गणित, अंग्रेजी विषय में भी पदोन्नति हुई थी और इन विषयों में पदोन्नत हुए शिक्षकों को पदस्थापना आदेश दे दिए जाने के कारण उन शिक्षकों को पदोन्नति तिथि से ही पदोन्नत वेतनमान मिल रहा है।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-39561").on("click", function(){ $(".com-click-id-39561").show(); $(".disqus-thread-39561").show(); $(".com-but-39561").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });