पेण्ड्रा/दिनांक 05 सितम्बर 2023
शिक्षक दिवस पर राजभवन में राज्यपाल ने अदिति शर्मा एवं भीष्म त्रिपाठी को राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया
जीपीएम जिले से दो शिक्षकों का राजभवन में हुआ सम्मान,
डाइट पेण्ड्रा में जिला स्तरीय समारोह में 9 शिक्षक शिक्षादूत एवं 3 शिक्षक ज्ञानदीप से पुरस्कृत किए गए
पेण्ड्रा / 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ राज्य के राजभवन रायपुर में राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे के द्वारा जीपीएम जिले से दो शिक्षकों अदिति शर्मा एवं भीष्म प्रसाद त्रिपाठी को राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया। दोनों शिक्षकों को राज्य स्तरीय सम्मान मिलने को जिले के शिक्षकों ने गौरव का क्षण बताया है।
बता दें कि पेण्ड्रा ब्लाक के जनपद प्राथमिक शाला गिरारी में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ अदिति शर्मा ने कोरोना काल में अलग अलग तरह के नवाचार के माध्यम से बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया था। इस कारण अदिति शर्मा को काफी सराहना मिली थी। यहां तक कि राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला ने भी अपनी किताब में अदिति के कार्यों को उल्लेखित किया था। वहीं ग्राम धनौली के प्राथमिक शाला में प्रधान पाठक भीष्म प्रसाद त्रिपाठी राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा बच्चों में शिक्षा का अलख जगाने का उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। अदिति शर्मा एवं भीष्म त्रिपाठी उल्लेखनीय कार्यों के कारण ही उन्हें राजभवन रायपुर में राज्यपाल द्वारा प्रतिष्ठित राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
डाइट पेण्ड्रा में जिला स्तरीय समारोह में 9 शिक्षक शिक्षादूत एवं 3 शिक्षक ज्ञानदीप से पुरस्कृत किए गए
जीपीएम जिले शिक्षक दिवस का मुख्य कार्यक्रम डाइट पेण्ड्रा के सभागार में आयोजित कर जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान एवं पुरस्कार वितरण किया गया। इस दौरान 9 शिक्षकों को शिक्षादूत का पुरस्कार दिया गया जिसमें नेमलाल गौटिया, पुष्पांजली खान, संत कुमार चिचाम, शगुफ्ता यासमीन, गीता नागवंश, लालाराम सूर्यवंशी, दीपचंद गुप्ता, अर्चना राय, राजेश कुमार निर्मलकर शामिल है। वहीं तीन शिक्षको को ज्ञानदीप का पुरस्कार दिया गया। व्हीके वर्मा प्राचार्य केंवची एवं डीएस चंद्रा प्राचार्य बगरार को उत्कृष्ट प्राचार्य का सम्मान दिया गया। सेवा निवृत्त प्रधान पाठक कमाल खान सहित 31 शिक्षकों का साल, श्रीफल एवं शिक्षक सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव के साथ विशिष्ठ अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम वासुदेव, नगर पालिका परिषद पेण्ड्रा के अध्यक्ष राकेश जालान, जनपद पंचायत गौरेला की अध्यक्ष ममता पैकरा, डीईओ एनके चंन्द्रा, डाइट की उप प्राचार्य आभा सिंह, पेण्ड्रा, गौरेला एवं मरवाही के बीईओ आरएन चंद्रा, डॉ संजीव शुक्ला व दिलीप पटेल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


