Advertisement Carousel
0Shares

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने संयुक्त संचालक को सौंपा ज्ञापन

त्रुटि रहित वरिष्ठता सूची जारी कर जिला स्तरीय काउंसलिंग के माध्यम से पदोन्नति शीघ्र करने की मांग
रायपुर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी देवनाथ साहू के नेतृत्व एवं प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान व प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेंद्र पारीक की विशेष उपस्थिति में पदोन्नति के संबंध में संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग रायपुर को विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा।जिसमे दिनांक 10.03 2023 को जारी अंतिम वरिष्ठता सूची की विसंगतियों से अवगत कराया गया। सभी विषय के योग्यता धारी सहायक शिक्षकों का नाम जोड़ते हुए त्रुटि रहित सूची जारी करने, वरिष्ठ शिक्षकों का नाम कनिष्ठ शिक्षकों के ऊपर करने, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नत सहायक शिक्षकों का नाम भी पदोन्नति सूची में शामिल किया गया है उसे विलोपित करने,01.04. 2023 की स्थिति में अद्यतन रिक्त पदों की सूची विषयवार जिलावार जारी करने, पदोन्नति हेतु पद स्थापना जिला स्तर पर काउंसलिंग के माध्यम से करने, नवीन सेटअप के अनुसार प्रत्येक माध्यमिक शाला में प्रधान पाठक को छोड़कर शिक्षक के 5 पद स्वीकृत है लगभग सभी माध्यमिक शाला में कला के अंतर्गत समाजिक विज्ञान हिंदी आदि विषय के योग्यताधारियों को पदोन्नत करने, शिक्षक ग्रंथपाल को भी शिक्षकों की सूची में शामिल करते हुए पदोन्नति प्रदान करने आदि मांगों का ज्ञापन सौंपा गया ।
इस अवसर पर योगेश सिंह ठाकुर प्रदेश संगठन सचिव,पूरन लाल साहू प्रदेश संयुक्त मंत्री,ब्लॉक अध्यक्ष मगरलोड रमेश यादव,वीरेंद्र साहू ब्लॉक सचिव,नरेश साहू,दिनेश यादव आदि शामिल थे।
देवनाथ साहू प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन।