अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
गरियाबंद 17 जनवरी 2023/ राजपत्रित अधिकारी संघ गरियाबंद के अधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने छत्तीसगढ़ प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ के आह्वान पर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के नाम से कलेक्टर श्री प्रभात मलिक को राजपत्रित अधिकारियों की समस्याओं से संबंधित प्रांतव्यापी ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर जिला कोषालय अधिकारी श्री बी.के तिवारी, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन श्री एस.के. बर्मन, एसडीओ वन श्री मनोज चन्द्राकर, जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी श्री एस.के. बंजारे, उप संचालक जनसंपर्क श्री एम.एस सोरी सहित संघ से जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित थे।