Advertisement Carousel

अंतागढ़ – प्रदेश शिक्षक महासंघ के उद्देश्य एवं कार्यशैली से प्रभावित हो कर ब्लॉक इकाई अंतागढ़ के लगभग 200 शिक्षक प्रदेश शिक्षक महासंघ में हुए सम्मिलित

अंतागढ़ में प्रदेश शिक्षक महासंघ की ब्लॉक इकाई का गठन गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रदेश संयुक्त सचिव उमेश शुक्ला एवं जिला उपाध्यक्ष रोहित बघेल की विशेष उपस्थिति रही।

गठन के दौरान सर्वसम्मति से ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में लिलेश्वर महावे, सचिव मुकेश अनेलिया, उपाध्यक्ष के पद पर शिप्रा चौधरी एवं तबस्सुम फरीदी, सह-सचिव नंदनी परते, कोषाध्यक्ष कुसुमलता देवांगन तथा मीडिया प्रभारी किशोर नागवंशी को दायित्व सौंपा गया। वहीं मोनू कौशल को ब्लॉक संरक्षक एवं सह जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।

बैठक में सहायक शिक्षक संवर्ग की पदोन्नति, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, शिक्षकों की समस्याओं तथा उनके हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी पदाधिकारियों ने शिक्षक हितों की रक्षा एवं संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।

गठन उपरांत बैठक व वार्ता सफलतापूर्वक संपन्न हुई, जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षक साथी उपस्थित रहे।

Share.