यूजीसी बिल के समर्थन में शाहर में बड़ा बैठक
पिछड़े वर्ग के नेतृत्व में होगा बड़ा आंदोलन

बिलासपुर – यूजीसी बिल पर विरोध और समर्थन के धमासान के बीच बिलासपुर में भी ,पीछड़े वर्ग के धुरंधर सामाजिक कार्यकर्ता एवं महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष माननीय श्याम मूरत कौशिक के अगुवाई में आज अहम एवं बड़ा बैठक आहूत किया गया जिसमें बड़ी संख्या में पिछड़े वर्ग के सामाजिक कार्यकर्ता अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कर्ताधर्ता लोग उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि हाल में यूजीसी ने विश्वविद्यालय परिसर में बढ़ते जातीय,लिंग स्थान के आधार पर उत्पीड़न को लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर एवं संसदीय समिति के अनुशंसा के अनुसार यूजीसी बिल 2012 को और अधिक प्रभावी बनाये हुए बिल पास किया है जिसका देश के सामान्य जाति वर्ग द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है।इसी विरोध के चलते उनके याचिका के आधार पर माननीय सुप्रीम कोर्ट के डबल बैंच ने तत्काल प्रभाव से इस बिल के प्रभावी होने पर रोक लगाये हुए एक वर्ग विशेष के विरुद्ध भेदभाव जैसे टिप्पणी किया है जिससे आहट अनुसूचित जाति जनजाति,अन्य पिछड़ा वर्ग एक जुट होकर उसके समर्थन में सड़क पर आ गए है तथा प्रदेश एवं देशभर में आज बड़े आंदोलन की रूप रखा बनाकर कड़ाई लड़ने एवं इस कानून को असलीजामा पहनाने का संकल्प लिये है ।
इस महत्वपूर्ण बैठक में उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता श्री गौरिशंकर कौशिक,जनक राम साहू, सुभाष परते,नसीमुद्दीन अंसारी कुणाल रामटेके ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा है कि विश्वविद्यालय में जातीय उत्पीड़न का ग्राफ 118% बड़ा है जिससे चिंतित माननीय सुप्रीम कोर्ट एवं वर्तमान की भाजपा सरकार ने एक संयुक्त संसदीय समिति बना कर इस कानून को बनाया है पर कुछ कथाकथित सवर्ण मानसिकता वाले देश के संप्रभुता को खंडित करते हुए लोगों को भड़का कर देश में इस कानून का विरोध करते हुए अराजकता फैलाने का काम कर रहे हैं जो देश में सामाजिक समानता के गाल पर तमाचा है जिसका देश का वंचित एवं शोषित वर्ग अन्य पिछड़ा वर्ग,अनुसूचित जाति जनजाति जाति अल्पसंख्यक पुरजोर विरोध करने का निर्णय लेकर इस यूजीसी बिल के समर्थन में परिणाम आते तक एकजुटता के साथ आंदोलन का मुड़ बना लिया है जिसकी शुरुवात बैठकों के माध्यम से चालू हो गया है।
आज के इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यरूप से श्री श्याम मूरत कौशिक, सुरेश दिवाकर, गौरी शंकर कौशिक, सुभाष परते, जनक राम साहू, लक्ष्मी साहू,नसीमुद्दीन अंसारी, राशिद अली,
मोहित बघेल, डेविड लहरी, दिनेश लहरे, कुणाल रामटेक, आदर्श नागवंशी, रामकुमार ध्रुव, प्रकाश कौशिक, जय नारायण यादव, सोहन निर्मलकर, शाहिद सहित बड़ी संख्या में विभिन्न समाज के लोग उपस्थित रहे।


