*दर्राभाठा स्कूल मे धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस*
*बच्चों का रंगारंग कार्यक्रम रहा आकर्षण का केंद्र*

सीपत – शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय दर्राभाठा में 77 वें गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम के सरपंच श्री ऐनल धृतलहरे विशिष्ट अतिथि श्री विजय पटेल उपसरपंच ,श्री श्रीकांत शर्मा शिक्षाविद्,श्री कौशल यादव समाज सेवक, श्री रामवतार कश्यप (पंच),श्री राजू चंद्राकर (पंच) रहें एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री किशोर शर्मा प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला दर्राभाठा श्री अमृत लाल चंद्रा प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दर्राभाठा ने किया कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री शिव सारथी ने किया।
सर्वप्रथम अतिथियों ने मां भारती,छत्तीसगढ़ महतारी,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर के चित्र पर पूजा अर्चना एवं पुष्पांजलि अर्पित कर भारतीय तिरंगे को नमन करके सरपंच श्री ऐनल धृतलहरे एवं अन्य अतिथियों ने सामूहिक रूप से ध्वजारोहण कर झंडे को राष्ट्रगान के साथ सलामी दिए।
उसके बाद प्राथमिक शाला के बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करके उपस्थित लोगों का मन मोह किया बच्चों के डांस परफॉर्मेंस पर खुश होकर लोगों ने उन्हें खूब नगद ईनाम दिए।
अतिथियों ने स्कूल के बच्चे निहाल बारले,लव यादव, ओंकार यादव,अमन साहू,नवीन और गोपी का स्वच्छता दूत के सम्मान से सम्मानित किए
दर्राभाठा गांव के सरपंच ने सभी बच्चों को अपना आशीर्वाद देते हुए उन्हें संविधान में प्रदत्त अपने अधिकार और कर्तव्य का बोध कराते हुए कहा कि अगर आप स्कूल के बनाए नियम से अपनी शैक्षणिक कार्य करते है तो निश्चित ही आप भी आज मेरे जैसे जिस स्कूल में पढ़ा हूं वहीं मुख्य अतिथि बनकर गौरांवित महसूस कर रहा हूं वैसा ही आप भी करेंगे। उन्होंने मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक श्री अमृत लाल चंद्रा के मांग पर स्कूल परिसर में एक सुन्दर सांस्कृतिक मंच निर्माण करने की घोषणा भी किए
श्रीकांत शर्मा ने प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला दर्राभाठा के बच्चों को अपने स्वयं के व्यय से कापी पेन और शैक्षणिक सामग्री का वितरण किए एवं उनके और उपसरपंच के आर्थिक सहयोग से स्कूल प्रवेश द्वार की समर्पित किए
उस मौके पर श्री कौशल यादव जी ने स्कूल में पानी की समस्या निदान के लिए अपने खुद के सहयोग से पानी पाईप लाईन और पानी टंकी लगाने की घोषणा किए।
गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर सरपंच श्री ऐनल धृतलहरे को उत्कृष्ट जनप्रतिनिधि,श्री श्रीकांत शर्मा को सर्वोच्च शिक्षाविद् श्री विजय पटेल को उत्कृष्ट नागरिक एवं श्री विक्रांत करसायल को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान एवं भारतीय थल सेना में सेवारत श्री नारायण दास की सर्वोच्च सेवा सम्मान शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया।
इस मौके पर ग्राम दर्राभाठा के श्री रमेश चंद्राकर,श्री संजू चंद्राकर,विजय साहू,रामजी लहरें भागवत बंजारे,सहित शालेय परिवार के श्री अमृत लाल चंद्रा,प्रधान पाठक श्री,शर्मा प्रधान पाठक श्रीमती अहिल्या डाहिरे शिक्षिका श्री गफ्फुर खान, शिव सारथी शिक्षक,श्री,विक्रांत करसायल शिक्षक श्री सुपेंद ओगरे,श्रीमती रीमा शर्मा,श्रीमती रत्ना वर्मा,श्रीमती अनिता साहू,श्रीमती लक्ष्मी साहू श्री दिलीप भट्ट,श्री कमलेश यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
उक्त जानकारी शिक्षक शिव सारथी के द्वारा दिया गया।


