Advertisement Carousel

सेजस मल्टीपरपज स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया!
बिलासपुर/77वे राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस समारोह शा. बहु. उ. मां. विघालय दयालबंद में शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री आनंद तिवारी द्वारा झंडा फहराया गया |तत्पश्चात राष्ट्र गान सामूहिक रूप से गायन किया गया, मंच पर विशेष अतिथि के रूप में श्री आनंद तिवारी, श्री विनय मोहन शर्मा, श्री आदित्य यादव, श्रीमती प्रार्थना खंडेलवाल श्रीमती बिंदा कश्यप श्री सहगल जी उपस्थित रहे विघार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. चंदना पाल ने कहा कि संविधान किसी भी राष्ट्र का एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक दस्तावेज होता है जो कर्तव्य और अधिकार के समुचित निष्पादन करना हम सब भारतीय कि नैतिक जिम्मेदारी होती है
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मिथलेश दुबे तथा आभार प्रकट श्रीमती डॉ. भारती खुबालकर वरिष्ठ व्याख्याता ने किया|उक्त आशय की जानकारी प्रेस -विज्ञप्ति के माध्यम से श्री वीरेन्द्र यादव ने दी

Share.