Advertisement Carousel

साल के आख़री में छ ग कर्मचारी को 1.60 करोड़ बीमा का सौगात स्वागत योग्य – शिक्षक नेता, नंदकिशोर पटेल।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है सैलरी एकाउंट तो मिलेगी 1.60 करोड़ की बीमा कवर सरकार ने बैंक के साथ किया एग्रीमेंट कोई प्रीमियम भी नहीं लगेगी कर्मचारी नेताओं के किया निर्णय का स्वागत

एमओयू के अनुसार कर्मचारियों को एक करोड़ रुपए का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा, एक करोड़ 60 लाख रुपए का हवाई दुर्घटना बीमा, एक करोड़ रुपए का स्थायी पूर्ण दिव्यांगता बीमा, 80 लाख रुपए का आंशिक दिव्यांगता बीमा और 10 लाख रुपए का समूह जीवन बीमा दिया जाएगा। खास बात यह है कि इन सभी बीमा सुविधाओं के लिए कर्मचारियों को कोई अतिरिक्त प्रीमियम नहीं देना होगा

सारंगढ़/बरमकेला 23 दिसंबर 2025
छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के नियमित शासकीय कर्मचारियों को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। राज्य शासन और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बीच स्टेट गवर्नमेंट सैलरी पैकेज को लेकर समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस एमओयू के तहत एसबीआई में वेतन खाता रखने वाले कर्मचारियों को करोड़ों रुपये का बीमा कवर पूरी तरह निःशुल्क मिलेगा।

कोई एक्स्ट्रा प्रीमियम भी नहीं लगेगी–
एमओयू के अनुसार कर्मचारियों को एक करोड़ रुपए का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा, एक करोड़ 60 लाख रुपए का हवाई दुर्घटना बीमा, एक करोड़ रुपए का स्थायी पूर्ण दिव्यांगता बीमा, 80 लाख रुपए का आंशिक दिव्यांगता बीमा और 10 लाख रुपए का समूह जीवन बीमा दिया जाएगा। खास बात यह है कि इन सभी बीमा सुविधाओं के लिए कर्मचारियों को कोई अतिरिक्त प्रीमियम नहीं देना होगा। इसके अलावा एसबीआई रुपे कार्ड पर 1 करोड़ रुपए के बीमा कवर में अतिरिक्त 10 लाख रुपए का लाभ भी मिलेगा। स्वास्थ्य बीमा टॉप-अप जैसी सुविधाएँ रियायती दरों पर उपलब्ध कराई जाएंगी।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों की सुरक्षा और कल्याण के लिए लगातार ठोस फैसले ले रही है। एसबीआई के साथ यह एमओयू कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए मजबूत सुरक्षा कवच साबित होगा।

कमचारियों को अपना सेलरी एकाउंट स्विच कर लेना चाहिए –

सरकार की इस पहल के बाद ऐसे सभी कर्मचारियों को जिनकी सेलरी एकाउंट एसबीआई बैंक में नहीं है उनको तत्काल अपना खाता उन बैंकों से स्विच कर लेना चाहिए।तभी उनको फायदा मिल सकेगा।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि यह समझौता कर्मचारियों को आर्थिक जोखिम से बचाने की दिशा में अहम पहल है। बिना किसी अतिरिक्त खर्च के इतनी व्यापक बीमा सुविधाएँ मिलना राज्य सरकार की कर्मचारी-हितैषी नीति को दर्शाता है।
यह एमओयू 22 दिसंबर 2025 को वित्त सचिव, छत्तीसगढ़ शासन की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस समझौते से राज्य के नियमित कर्मचारियों को न सिर्फ बेहतर बैंकिंग सुविधाएँ मिलेंगी, बल्कि दुर्घटना या आकस्मिक स्थिति में उन्हें और उनके परिवार को बड़ी आर्थिक राहत भी सुनिश्चित होगी

कर्मचारी संगठनों ने इस पहल की तारीफ की , मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और वित्त मंत्री के प्रति जताया आभार –

छत्तीसगढ़ शासन की एस बी आई के साथ इस समझौते की तारीफ करते हुए
छत्तीसगढ़ कैशलेस चिकित्सा सेवा कर्मचारी कल्याण संघ सारंगढ़ के ज़िला संयोजक, सह ब्लाक संयोजक कर्मचारी अधिकारी फेडरेसन बरमकेला नंदकिशोर पटेल, छ ग कर्मचारी संघ सारंगढ़ के ज़िला अध्यक्ष सुभाष चौहान, एवं प्रदेश भर के कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्त मंत्री ओ पी चौधरी को धन्यवाद दिया है एवं नव वर्ष में सभी कर्मचारीयों के लिए कैशलेस चिकित्सा का उपहार की भी मांग किया गया, वर्तमान सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के लाखों कर्मचारी साथियों का भला होगा और उनको टर्म योजना के तहत जो सुविधा बड़ी प्रीमियम देकर लेनी पड़ती थी वह नहीं लेनी होगी।
*इस सम्बंध में बरमकेला स्थानीय अंचल के शिक्षक नेता नंदकिशोर पटेल दवारा कुछ जानकारी दिया गया है:-*

*शिक्षक साथियों के लिए विशेष जानकारी*
⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐
*🛡️ राज्य सरकार और SBI के एमओयू अनुबंध बीमा का लाभ कर्मचारियों को कैसे मिलेगा?*
*1️⃣ पात्रता (Eligibility)*
*बीमा का लाभ उन्हीं कर्मचारियों* को* **मिलेगा — ✔️ जो नियमित शासकीय कर्मचारी हैं*
*✔️ जिनका वेतन खाता SBI में संचालित है*
*✔️ जिनका वेतन SBI खाते में जमा होता है*
*2️⃣ बीमा स्वतः लागू (Auto Coverage)*
*🔹 इस योजना के लिए*
*➡️ अलग से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है*
*➡️ कोई प्रीमियम नहीं देना है*
*➡️ वेतन खाता चालू होते ही बीमा स्वतः लागू हो जाता है*
*3️⃣ दुर्घटना / मृत्यु की स्थिति में लाभ कैसे मिलेगा?*
*यदि किसी कर्मचारी के साथ — ✔️ दुर्घटना*
*✔️ आकस्मिक मृत्यु*
*✔️ स्थायी या आंशिक दिव्यांगता*
*होती है, तो*
*🔸 परिजन / आश्रित संबंधित SBI शाखा में संपर्क करेंगे*
*🔸 आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे*
*🔸 जाँच उपरांत बीमा राशि सीधे नामांकित व्यक्ति (Nominee) के खाते में जमा होगी*
*4️⃣ आवश्यक दस्तावेज (सामान्य)*
*📄 मृत्यु / दुर्घटना प्रमाण पत्र*
*📄 पोस्टमार्टम रिपोर्ट (यदि लागू हो)*
*📄 FIR / पुलिस रिपोर्ट (दुर्घटना में)*
*📄 कर्मचारी सेवा प्रमाण*
*📄 SBI खाता विवरण*
*📄 नामांकन (Nomination) विवरण*
*📄 पहचान पत्र (आधार आदि)*
*5️⃣ हवाई दुर्घटना बीमा का लाभ*
*✈️ यदि कर्मचारी हवाई यात्रा के* *दौरान दुर्घटना का शिकार होता है —**
* *➡️ तो ₹1.60 करोड़ तक का बीमा कवर*
*➡️ शर्त: वैध टिकट / यात्रा प्रमाण आवश्यक*
*6️⃣ महत्वपूर्ण सलाह (बहुत जरूरी)*
*✔️ नामांकन (Nominee) अवश्य अपडेट रखें*
*✔️ SBI RuPay डेबिट कार्ड सक्रिय रखें*
*✔️ खाते में न्यूनतम लेन-देन जारी रखें*
*✔️ परिवार को इस बीमा की जानकारी अवश्य दें*
*📌 संक्षेप में:*
*👉 खाता SBI में है = बीमा स्वतः चालू*
*👉 कोई आवेदन नहीं, कोई प्रीमियम नहीं*
*👉 दुर्घटना होने पर SBI से सीधा भुगतान*

_सभी शिक्षक साथियों को सविनय सूचनार्थ_

Share.