भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति में मुकेश साहू की एंट्री, युवा नेतृत्व को मिला नया संबल
प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा की सहमति से संगठन को मिली मजबूती
रायपुर, 18 दिसंबर 2025।
छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए राजनांदगांव जिले के खुज्जी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुमरदा मंडल अध्यक्ष मुकेश साहू को प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य नियुक्त किया है। यह नियुक्ति भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण सिंह देव जी की सहमति से संगठन महामंत्री श्री पवन साई जी के माध्यम से भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष श्री राहुल टिकरिहा की अनुशंसा पर की गई है।
युवा नेतृत्व को आगे लाने की भाजपा की नीति के अनुरूप की गई यह नियुक्ति संगठन में नई ऊर्जा के संचार के रूप में देखी जा रही है। मुकेश साहू का नाम 56 सदस्यीय विस्तारित प्रदेश कार्यसमिति में शामिल किया गया है, जिससे राजनांदगांव जिले को प्रदेश स्तर पर सशक्त प्रतिनिधित्व मिला है।
खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में युवाओं के बीच मजबूत पकड़ रखने वाले मुकेश साहू जमीनी राजनीति के अनुभवी युवा नेता माने जाते हैं। उन्होंने संगठनात्मक गतिविधियों के साथ-साथ विपक्ष के खिलाफ आंदोलनों में भी सक्रिय भूमिका निभाई है। प्रदेश कार्यसमिति में शामिल होने के बाद उनसे युवाओं से जुड़े मुद्दों को प्रदेश स्तर पर प्रभावी ढंग से उठाने की अपेक्षा की जा रही है।
नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुकेश साहू ने इसे कार्यकर्ताओं की सामूहिक मेहनत का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि वे प्रदेश अध्यक्ष के मार्गदर्शन में युवाओं को संगठित करने और भाजपा की विचारधारा को मजबूती से आगे बढ़ाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।


