Advertisement Carousel

बेमेतरा जिले में “सर्व शिक्षक संघ” का जिला स्तरीय चुनाव सम्पन्न — नई कार्यकारिणी का गठन सिद्धार्थ और पूर्णेंद्र मे दिखाया सबने सहमति

बेमेतरा, छत्तीसगढ़ |
छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षकों के प्रमुख संगठन “सर्व शिक्षक संघ” की बेमेतरा जिला इकाई का वार्षिक संगठनात्मक चुनाव बड़े ही उत्साह और लोकतांत्रिक माहौल में सम्पन्न हुआ। इस चुनाव में जिले के विभिन्न ब्लॉकों से आए शिक्षकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और नई जिला कार्यकारिणी का गठन और विकासखंड कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया।

चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में हुई, जिसमें चुनाव अधिकारी के रूप में “मोहम्मद यासीर इरफ़ान प्रांतीय सह सचिव” ने निष्पक्ष रूप से पूरी प्रक्रिया सम्पन्न कराई। मतदान से पूर्व सभी प्रत्याशियों ने संगठन को सशक्त बनाने और शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण हेतु अपने विचार प्रस्तुत किए।

🏛️ नव-निर्वाचित जिला पदाधिकारी इस प्रकार हैं:

जिला अध्यक्ष:- सिद्धार्थ चतवारे
कार्यकारी जिलाध्यक्ष:- मोहम्मद यासीर इरफ़ान
उपाध्यक्ष:- पूर्णेंद्र तिवारी
सचिव:- लक्ष्मीनारायण साहू
सह सचिव:- आशीष परगनिहा
कोषाध्यक्ष:- विजय सप्रे
मीडिया प्रभारी:- नुतेश्वर चंद्राकर
महामंत्री:- तारकेश दीवान, डॉ दीपक साहू
संगठनमंत्री:- पोषण साहू, मणिशंकर बिंझवार

जिला पदाधिकारियों के बाद बेमतरा के चारों विकासखंड के भी टीम वहाँ उपस्तिथ सभी कर्मचारियों के द्वारा चयन उपरांत गठित कि गई

🏛️ नव-निर्वाचित ब्लॉक पदाधिकारी इस प्रकार हैं:

*ब्लॉक बेमतरा*
अध्यक्ष:- ऋषि कुमार साहू
उपाध्यक्ष:-पूनम कुमार साहू
सचिव:-चोवा राम साहू
सह सचिव:- राकेश कुमार अहिलेश्वर, खेलन निषाद

*ब्लॉक साज़ा*
अध्यक्ष:- श्रीराम साहू
उपाध्यक्ष:-हेमेंद्र पंसारी
सचिव:-मन्नू साहू
सह सचिव:-खुमान साहू

*ब्लॉक नवागढ़*
अध्यक्ष:- गणेश कुमार वर्मा

*ब्लॉक बेरला*
अध्यक्ष:- डॉ दीपक साहू
उपाध्यक्ष:- हारून अली
सचिव:- शान मोहम्मद
सह सचिव:- कोमल प्रसाद धनकर, हेमशंकर यादव

 

 

📢 संघ का मुख्य उद्देश्य:

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि आने वाले सत्र में सर्व शिक्षक संघ का मुख्य लक्ष्य शिक्षकों की लंबित मांगों को शासन तक पहुँचाना,टेट का समाधान, स्थानांतरण नीति में पारदर्शिता लाना, वेतन विसंगतियों का निराकरण करवाना, दस वर्ष पूर्ण साथियों के क्रर्मोन्नत वेतनमान के लिए पहल करना और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए शिक्षकों का सहयोग और पहल प्रमुख रहेगा।

जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ चतवारे ने अपने संबोधन में कहा —

> “हम सभी शिक्षक एक परिवार की तरह हैं। संगठन का उद्देश्य किसी व्यक्ति विशेष का नहीं, बल्कि पूरे शिक्षक समाज के हक और सम्मान की रक्षा करना है।”

 

🌟 कार्यक्रम का समापन:

चुनाव उपरांत नव-निर्वाचित टीम को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। सभी सदस्यों ने एकता, सहयोग और संघर्ष के बल पर संगठन को नई दिशा देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन मिष्ठान के साथ हुआ।

Share.