गरियाबंद। गरियाबंद जिले के 123 शिक्षकों ने अपने पूर्व नियोक्ता जनपद व जिला पंचायत के विरुद्ध 10साल में प्रथम व 20 साल में द्वितीय क्रमोन्नत वेतनमान के लिये जिला पंचायत में अभ्यावेदन प्रस्तुत किया था जिसकी सुनवाई जिला पंचायत गरियाबंद के सीईओ प्रखरचंद्राकर ने शिक्षकों से नोटिस जारी कर जवाब मांगा हैं जिले के123 शिक्षकों जिनमें सहायक शिक्षक,प्राथमिक प्रधान पाठक उच्चश्रेणी शिक्षक शामिल हैं को आगामी 14 नवंबर को नोटिस जारी कर जबाब मांगागया हैं जिसपर सुनवाई हेतु बुलावा भेजा गया हैं।




