Advertisement Carousel

कौन होगा फेडरेशन का प्रदेश अध्यक्ष : अजय गुप्ता ,अश्वनी कुर्रे या रवींद्र राठौर दो नवंबर क़ो राजधानी मे होगा चुनाव।
रायपुर। छत्तीसगढ़ के शासकीय शिक्षकों के सबसे बड़े संगठन छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के त्रिवर्षीय प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव आगामी दो नवंबर क़ो रायपुर स्थित भामाशाह छात्रावास टिकरापारा रायपुर मे होने जा रहा कर्मचारी संगठनों मे यह संगठन शिक्षकों के बहू संख्यक वर्ग इसी संघ मे आता है जिसमें हर तीन वर्ष मे संगठन का चुनाव होता है संगठन चुनाव संपन्न कराने संगठन नें अपना निर्वाचन आयोग बनाया है जिसमें सर्व प्रथम ब्लॉक अध्यक्ष जिला अध्यक्ष का चुनाव संपन्न कराया गया अब दो नवंबर क़ो संघ का प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा के कार्यकाल समाप्त होने उपरांत कराया जा रहा जिसमें संगठन के संस्थापक मंडल के सदस्य सहित ब्लॉक व जिला अध्यक्ष वोट करेंगे। जिसकी कुल संख्यां 176 है। प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव मे तीन प्रत्याशी अपनी भाग्य आजमा रहे जिनमें कांटे की टक्कर दिख रहे जिनमें बिलासपुर जिले से अजय गुप्ता जशपुर से अश्वनी कुर्रे ,बिलासपुर से रवींद्र राठौर जांजगीर नें नामांकन पत्र दाखिल कर ताल ठोंक कर पूरे प्रदेश के शिक्षकों के बीच प्रचार प्रसार मे जुटे है सभी दावेदार अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आ रहे ।
परंतु अंदर खाने मे इस त्रिकोणीय चुनाव मे कौन जीत पाएगा कह पाना बहुत ही मुश्किल है इनमें तीनों परिणाम क़ो उलटफेर करनें मे माहिर है ।जानिये दावेदारों की स्थिति।

1-अजय कुमार गुप्ता : जशपुर निवासी -वर्तमान मे प्रदेश अध्यक्ष के प्रबल दावेदार स्वच्छ छवि बेदाग चेहरा फेडरेशन मे निर्विवाद नेता सरगुजा बस्तर रायपुर संभाग सहित पूरे प्रदेश मे लोकप्रिय इनके चुनाव मैदान मे उतरने से चुनाव रोचक मोड पर फेडरेशन के संस्थापक सदस्य 2018मे सहायक शिक्षकों के मुखर आवाज जो इनके जीत का पक्ष बनेगा।
2-अश्वनी कुर्रे :-बिलासपुर निवासी फेडरेशन के संस्थापक सदस्यों मे एक् ये बिलासपुर बस्तर मे लोकप्रिय जीत के प्रति आशान्वित।
3-रवींद्र राठौर -जांजगीर चांपा  निवासी शिक्षकों मे फायरब्रांड के नाम से मशहूर सोना साहू क्रमोन्नत कोर्ट केस मे इनका योगदान आर्थिक सहायता कर मामला सुप्रीम कोर्ट तक संघर्ष युवाओं मे लोकप्रिय मुख्य मुकाबला त्रिकोणीय संघर्ष मे निभा रहे। ये भी जीत के प्रति आशान्वित।
त्रिकोणीय मुकाबले मे कौन बनेगा प्रदेश अध्यक्ष यह दो नवंबर क़ो होने वाले मतदान के बाद पता चलेगा परंतु मतदाताओं क़ो रिझाने सभी प्रत्याशी जी जान से मेहनत कर रहे।

Share.