Advertisement Carousel

 

संकुल स्तरीय सेवानिवृत शिक्षकों का विदाई एवं सम्मान समारोह सम्पन्न

बलौदा, जांजगीर-चांपा, 27 सितम्बर।
संकुल केंद्र बालक बलौदा एवं संकुल केंद्र कन्या बलौदा के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाजार पारा बलौदा में संकुल के सेवानिवृत शिक्षकों का विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

इस अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कन्या बुधवारी बलौदा के प्रधान पाठक श्री एम. रसमेल एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाजार पारा बलौदा के प्रधान पाठक श्री रामकुमार साहू तथा कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल बलौदा के प्राचार्य पी आर साहू को भावभीनी विदाई दी गई।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। स्वागत व सम्मान उपरांत संकुल के शिक्षकों ने सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों के शिक्षा जगत में किए गए उल्लेखनीय योगदान को याद किया और उनके स्वस्थ, सफल एवं सुखमय जीवन की कामना की।

मुख्य अतिथि विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री रवि गौतम ने अपने उद्बोधन में कहा कि “शिक्षक वास्तव में कभी सेवानिवृत्त नहीं होते, वे जहां भी रहते हैं, अपनी शिक्षकीय गरिमा से समाज को आगे बढ़ाने का कार्य करते हैं। हमारे ये तीनों शिक्षक भी आगे समाज को नई दिशा प्रदान करेंगे और हमारे संकुल परिवार को भी मार्गदर्शन देते रहेंगे।”

कार्यक्रम का संचालन मनोहर यादव ने किया, स्वागत भाषण दिलीप लहरे ने दिया और आभार प्रदर्शन अजय सोनी द्वारा किया गया।

समारोह में योगेंद्र बंजारे संकुल समन्वयक कन्या बलौदा एवं पारस चंदा संकुल समन्वयक बालक बलौदा तथा लाखन साहू ,रोशनी साहू ,राजकुमार खूंटे तिलक बर्मन ,रामनारायण बंजारे ,अमरलता कुर्रे ,आरुषि साहू ,पुनीता जोशी ,देवचरण कंवर ,बद्री प्रसाद डहरिया ,रचना मिरि ,विवेक यादव, कमलेश देवांगन, राजीव असाटी ,, प्रतिमा साहू ,गिरजा पटेल ,सीमा लहरे , यामिनी मिश्रा , रूप नारायण देवांगन, हरनारायण पटेल ,अशोक शर्मा , हेमंत यादव, लालजी साहू, सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और भी बढ़ गई

Dilip Lahare blogpost.com

Share.