Advertisement Carousel

गरियाबंद। गत दिनों कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास के चावल के हेराफेरी की शिकायत मीडिया के माध्यम से बाहर आने व चावल निर्धारित मात्रा से कम पाए जाने की मामले कों गरियाबंद कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हूये एसडीएम गरियाबंद सुश्री हितेश्वरी बांधे के नेतृत्व में चार सदस्यीय जाँच दल का गठन कर सात दिनों में रिपोर्ट देने को कहा हैं।

जाँच उपरांत इसपर कार्यवाही की जा सकती हैं।

Share.