Advertisement Carousel

रायपुर। सरकार ने गरियाबंद जिला चिकित्सालय में गार्ड द्वारा मरीज को इंजेक्शन लगाने की खबर पर गंभीरता से लेते हूये बड़ी कार्यवाही की हैं जिसमें जिला हॉस्पिटल की दो स्टाफ नर्स कों निलंबित कर दिया हैं वहीं यह मामला कों हाईकोर्ट ने संज्ञान लेकर कलेक्टर से जवाब मांगा था।

संचालक स्वास्थ्य विभाग ने दोनों स्टाफ नर्स कों कर दिया निलंबित।

देखें आदेश👇

अवगत कराया कि दिनांक 19.08.2025 को जिला
चिकित्सालय गरियाबंद में घटित घटना “गार्ड लगाते हुए इंजेक्शन” के शिकायत पर जिला स्तरीय जाँच
उपरांत स्टॉफ नर्स श्रीमती पूजा राहुलकर एवं श्रीमती कोमल सोनटेके जिला चिकित्सालय गरियाबंद की
लापरवाही होने के कारण निलंबित करने हेतू प्रस्तावित किया है।
उल्लेखित स्थिति के आधार पर श्रीमती पूजा राहुलकर एवं श्रीमती कोमल सोनटेक स्टॉफ
नर्स, जिला चिकित्सालय गरियाबंद को सिविल संदा आचरण नियम 1965 नियम 03 के तहत प्रथम दृष्टया
गंभीर कदाचार का भागीदार मानते हुए एतद् द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
निलंबन अवधि के दौरान इनका मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजिम जिला
गरियाबंद नियत किया जाता है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

Share.