Advertisement Carousel
0Shares

गोना में मनाया गया जन्माष्टमी का पर्व
मैनपुर – आदिवासी वनांचल ग्राम गोना के पाठशाला गोना में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। शाला परिषर में प्रत्येक त्योहार मनाया जाता है जिससे बच्चो में सर्वधर्म समभाव के साथ साथ संस्कृति और अच्छे संस्कार मिले। शाला में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें श्री कृष्ण , राधा रानी , गोपियों में भेष में बच्चों ने नृत्य किया पुष्प वर्षा साथ ही साथ कई गीतों पर नृत्य भी किया। शाला में इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में छुपी प्रतिभा निखरती है और वे पढ़ाई के इतर अन्य गतिविधि की ओर भी अग्रसर होते है जो कि महात्मा गांधी के बुनियादी शिक्षा के सपने साकार बनाती दिखती है। सभी कार्यक्रम के पश्चात शाला के महिला मंडल के हाथों बच्चो को प्रसाद , साथ ही साथ पुरुस्कार भी वितरित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल आयोजन में शाला प्रमुख श्री सुरज पात्र, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला गोना मानसिंग नागेश,शिक्षक आलोक शर्मा , पेश्वर यादव एवं अन्य ग्राम वासीयों सहयोग रहा।