Advertisement Carousel
    0Shares

     

    भिलाई। आज दिनांक *18 अगस्त 2025* को *दुर्ग जिला* मे छत्तीसगढ़ के *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साए* के आगमन पर *ऐ.आई.सी.सी सचिव व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव* जी के आदेशानुसार व *एन.एस.यु.आई जिला अध्यक्ष गुरलीन सिंग* के नेतृत्व मे *एन.एस.यु.आई* का *जंगी प्रदर्शन* कार्यक्रम था l

    1.प्रदेश मे लगातार बढ़ते अपराध जैसे मर्डर, रेप, लूटपाट मे बीजेपी सरकार वृद्धि l

    2.रायगढ़ संभाग मे जंगल कि कटाई l

    3.अंबिकापुर संभाग मे सब जगह अडानी को मुनाफा पहुंचाने का कार्य l

    4.SSC पेपर लिक l

    इन सभी मुद्दों को लेकर आज *युवा कांग्रेस व एन.एस.यू.आई* पदधारी व कार्यकर्ता *मुख्यमंत्री को ज्ञापन* दे कर *जवाब मांगती* साथ *काला झंडा दिखाने का प्रदर्शन का कार्यक्रम था l जिसके *विरुद्ध मुख्यमंत्री* के आगमन के पहले ही दुर्ग जिला उपाध्यक्ष मेजर सागर* को उनके निवास से ही *गिरफ्तार* कर लिया गया व मुख्यमंत्री के दुर्ग जिला से *रवाना* होते ही *रिहा* कर दिया गया l

    बीजेपी सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए ऐसे पैतरे से युवाओं कि अवाज दबा तोह सकती है पर उनके हक़ कि लड़ाई को लड़ने से तोड़ नहीं सकती।