*छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन मिडिल हेडमास्टर प्रमोशन को लेकर 1 सितंबर को करेगा जेडी कार्यालय का घेराव.*
*18अगस्त को कमिश्नर एवं डी पी आई को सौपेंगे मांगों का ज्ञापन
*त्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन संभाग रायपुर के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं रायपुर संभाग प्रभारी देवनाथ साहू, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेंद्र पारीक, प्रांतीय पदाधिकारी सुखनंदन साहू, जिलाध्यक्ष धमतरी डा. भूषण लाल चंद्राकर, महासमुंद जिलाध्यक्ष नारायण चौधरी, रायपुर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला, गरियाबंद जिलाध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर ने बताया कि रायपुर संभाग के शिक्षक एलबी संवर्ग की प्रमुख मांग माध्यमिक शाला प्रधान पाठक के पद पर विगत 3वर्षों से पदोन्नति न होने से संभाग के शिक्षक एल बी ई एवं टी संवर्ग मे भारी आक्रोश व्याप्त है. उन्होंने बताया कि एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कई बार संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग रायपुर को ज्ञापन सौंपा किन्तु अधिकारियों द्वारा कभी कोर्ट का हवाला देकर तो कभी उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर पदोन्नति करने की बात कहकर गुमराह करते रहे.जिसके चलते रायपुर संभाग के शिक्षक संवर्ग प्रदेश के चार संभागों के माध्यमिक शाला प्रधान पाठक के पदों पर पदोन्नत प्रधान पाठकों से कनिष्ट हो चुके है.जिसका खामियाजा भविष्य की पदोन्नति मे भी भुगतना पड़ेगा.अन्य संभागों मे वन टाइम रिलैक्सेशन के तहत दो से तीन बार पदोन्नति हो चुका है किन्तु रायपुर संभाग मे एक भी बार पदोन्नति नहीं होने से शिक्षक संवर्ग मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हैँ. उन्होंने बताया कि माध्यमिक शाला प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति हेतु दायर समस्त याचिका का निराकरण माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा किया जा चुका है,इसके बावजूद रायपुर संभाग मे पदोन्नति न होना समझ से परे है.उक्त पदोन्नति की मांग को लेकर संभाग स्तरीय बैठक मे 1सितंबर को संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग रायपुर कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया गया.साथ ही 18अगस्त को कमिश्नर,डी पी आई एवं जेडी रायपुर को मांगों का ज्ञापन एवं घेराव का अल्टीमेटम दिया जावेगा.20अगस्त को ब्लॉक स्तरीय एवं 21अगस्त को जिला स्तरीय ज्ञापन सौपने का निर्णय लिया गया.बैठक मे प्रांतीय पदाधिकारी सविता छाटा, अंजुम शेख, आई टी सेल प्रभारी कैलाश सोन, अतुल शर्मा, बलिराम नेताम,भगवती सोनी छबीमनु साहू, दिनेश्वर साहू किरण साहू कुशल सोरी, लोकनाथ मांझी,प्रफुल्ल मांझी, नंद रामटेके, एन आर बघेल, पिंटू सिंह, प्रदीप वर्मा,पुरंदर डडसेना, राहुल सिंह नेताम, रामदयाल साहू,दिनेश साहू, संजय यादव, शैलेंद्र कौशल,सिंधु साहू, सुरेश केला,टीकम चंद सिन्हा, तोमळ साहू, उत्तर कुमार, विजय समल,विवेक बेहरा, हरीश दीवान, झिलेन्द्र साहू कासरी मांझी,गेवाराम नेताम,विजय प्रधान सहित प्रान्त जिला एवं ब्लॉक के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।