Advertisement Carousel
0Shares

शनिवार सुबह शाला समय मे बदलाव अनुचित- केदार जैन

लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा शालाओं के लिए जारी किए गए नय समय सारिणी का छग प्रदेश संयुक्त शिक्षक द्वारा तीव्र विरोध किया गया है। संगठन ने शनिवार को 10 से 4 बजे लगाने एवं प्राथमिक शाला के भोजन अवकाश का समय ।दोपहर 1.45 किये जाना निराशाजनक बताया है।
संगठन के प्रांताध्यक्ष केदार जैन ने बयान जारी करते हुवे कहा है कि डीपीआई द्वारा जारी समय सारिणी में शनिवार को शाला समय सुबह के बजाए 10 से 4 करने से सालों से चली आ रही परंपरा समाप्त हो जाएगी । शनिवार सुबह स्कूल की परंपरा हम और हमारे पिताजी के जमाने से चली आ रही है शनिवार को योगाभ्यास एवं नैतिक शिक्षा की समझ विकसित की जाती रही है।
प्रातः काल का समय इन कार्यों के लिए उपयुक्त रहता है साथ ही प्राथमिक शाला के बच्चों के भोजन अवकाश का समय बदले जाने का भी विरोध संगठन करता है क्योंकि छोटे छोटे बच्चों के माता पिता कामकाजी होते है जो सुबह से ही काम पर चले जाते है बच्चे 8 बजे ही भोजन करके आ जाते है जिसके कारण 12 बजे तक छोटे बच्चों को भूख लगना स्वाभाविक है इसलिए भोजन अवकाश का समय दोपहर 1 बजे तक उपयुक्त रहता है।
संगठन की ओर से प्रांताध्यक्ष केदार जैन के साथ साथ ममता खालसा,ओमप्रकाश बघेल गिरिजाशंकर शुक्ला,,अर्जुन रतनाकर ,माया सिंह ,ताराचंद जयसवाल, नरोत्तम चौधरी, रूपानंद पटेल,विजय राव, सुभाष शर्मा,सोहन यादव, शहादत अली, बसंत जायसवाल ,राकेश शुक्ला, हरीश सिन्हा,अमित दुबे ने संयुक्त बयान जारी कर शासन से अनुरोध किया है कि शिक्षक वैसे भी युक्तियुक्तकरण से परेशान है अब इस तरह की समय सारिणी से शिक्षकों के साथ साथ बच्चे भी परेशान हो रहे है डीपीआई तत्काल संशोधित आदेश जारी कर शनिवार पुनः सुबह स्कूल एवं भोजन अवकाश दोपहर 1 बजे करने का आदेश जारी करे।